भानु एवं अनंत ने नामांकन पत्र दाखिल किया अनंत प्रताप देव एक प्रति एवं भानु प्रताप शाही दो प्रति में नामांकन पत्र दाखिल किया।

स्टार भारत न्यूज़।

अनंत  प्रताप देव के प्रस्ताव दीपक प्रताप देव जबकि भानु प्रताप शाही के विक्रांत कुमार सिंह एवं दूसरे प्रति में राजीव रंजन तिवारी प्रस्तावक बने।

कुल चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

बंशीधर नगर: नामांकन के चौथे दिन कुल चार लोगों ने नामांकन किया जिसमें झामुमो से अनंत प्रताप देव ,बीजेपी से वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही, निर्दलीय देवेंद्र कुमार प्रजापति ,निर्दलीय राहुल प्रसाद गुप्ता ,भानु प्रताप शाही एवं राहुल प्रसाद गुप्ता ने दो-दो प्रति में नामांकन पत्र दाखिल किया। आनंद प्रताप देव के प्रस्तावक के रूप में दीपक प्रताप देव जबकि भानु प्रताप शाही के पहले प्रति में विक्रांत कुमार सिंह एवं दूसरे प्रति में राजीव रंजन तिवारी प्रस्तावक हैं। वहीं चौथे दिन कल तीन लोगों ने नामांकन पर पत्र खरीद जिसमें उमेंद्र कुमार यादव पिता स्वर्गीय जन्म जय प्रसाद यादव, नंदलाल राम,पिता भिखूराम एवं जयराम पासवान पिता जगदीश राम के नाम शामिल है।