Home » अंतर्राष्ट्रीय » भवनाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ कमल सैनी द्वारा मरीजो व उनके परिजनों के साथ आयें दिन दुर्व्यवहार करने तथा मरीजो का ईलाज करने में कोताही बरतने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।

भवनाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ कमल सैनी द्वारा मरीजो व उनके परिजनों के साथ आयें दिन दुर्व्यवहार करने तथा मरीजो का ईलाज करने में कोताही बरतने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। 

ताजा मामला मंगलवार की सुबह 6 बजे की है। पेट दर्द की शिकायत होने पर ईलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे झामुमो के जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश गुप्ता अस्पताल के मुख्य द्वार पर करीब एक घंटे तक ऑन ड्यूटी सीएचओ कमल सैनी का इंतजार करते रहे। 

उन्हें पेट दर्द से तड़पते देख अस्पताल के गार्ड ने उक्त चिकित्सक को सूचना दी, लेकिन सीएचओ कमल सैनी अपने डेरे से करीब एक घंटे विलंब से आयें तथा पर्ची पर इंजेक्शन और दवा लिख कर एएनएम से इंजेक्शन चढ़वा लेने की बात कही।

जब सुरेश गुप्ता ने उनसे इंजेक्शन चढ़ा देने की विनती की तो उन्होंने इंजेक्शन नही चढ़ाने की बात कह अपने रूम में चले गए। उधर घटना की जानकारी मिलते ही जिपस रंजनी शर्मा अस्पताल पहुंची और चिकित्सक कमल सैनी की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताते हुए उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई। 

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश