ताजा मामला मंगलवार की सुबह 6 बजे की है। पेट दर्द की शिकायत होने पर ईलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे झामुमो के जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश गुप्ता अस्पताल के मुख्य द्वार पर करीब एक घंटे तक ऑन ड्यूटी सीएचओ कमल सैनी का इंतजार करते रहे।
उन्हें पेट दर्द से तड़पते देख अस्पताल के गार्ड ने उक्त चिकित्सक को सूचना दी, लेकिन सीएचओ कमल सैनी अपने डेरे से करीब एक घंटे विलंब से आयें तथा पर्ची पर इंजेक्शन और दवा लिख कर एएनएम से इंजेक्शन चढ़वा लेने की बात कही।
जब सुरेश गुप्ता ने उनसे इंजेक्शन चढ़ा देने की विनती की तो उन्होंने इंजेक्शन नही चढ़ाने की बात कह अपने रूम में चले गए। उधर घटना की जानकारी मिलते ही जिपस रंजनी शर्मा अस्पताल पहुंची और चिकित्सक कमल सैनी की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताते हुए उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई।
