Home » अंतर्राष्ट्रीय » आजीविका मिशन योजना लोगो को प्रेरणा देने का काम कर रही है- बी डी ओ सत्यम कुमार।

आजीविका मिशन योजना लोगो को प्रेरणा देने का काम कर रही है- बी डी ओ सत्यम कुमार।

सगमा – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन झारखंड सरकार द्वारा सगमा पुराने बलौक के प्रांगन में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया वार्षिक आम सभा का उद्घाटन सगमा विडियो सत्यम कुमार जिप सदस्य अंजु देवी प्रमुख अजय साह उप प्रमुख अर्जुन पासवान बिष सुत्रीय अध्यक्ष रियाज अंसारी पूर्व ज़िप सदस्य नन्द गोपाल यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम के दौरान विडियो सत्यम कुमार ने कहा कि आजीविका मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना आज लोगो को प्रेरणा दे रही है 2018 से पूर्व लोगों को रोजगार के लिए सोचना पड़ता था लेकिन आज ईस मिशन के तहत सगमा प्रखंड के लगभग 4000 महिलाएं ईस संगठन से जुड़े हैं जिससे लोग आज अपने घर परिवार की परिवरिष करने में मददगार साबित हो रहे है महिलाओं को रोजी रोजगार के लिए सगमा प्रखंड के संगठन के लोगो को लगभग दो करोड़ रुपए दिया गया है ताकि लोग बतक पालन बकरी पालन सहित अन्य ऐसे कई अन्य योजनाएं हैं जो आप लोगों को घर पर ही रह कर कर सकते हैं और अपने घर परिवार के परिवरिष करने में मददगार बनेंगे ईस मौके पर बि ए पी हरिशंकर महंतों एफ आई नितिन कुमार सीसी सुमंत कुमार आजीविका मिशन के अध्यक्ष सीलवंती देबी सचिव आषा देबी कोक्षा अध्यक्ष मीना देवी सरिता देवी सुमन देवी देवी देवी ममता देवी सहित सैकड़ों समुह के दीदी लोगों का नाम शामिल हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग।
0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश