Home » अंतर्राष्ट्रीय » झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर घाघरा एवं तुलसिदामर माइन्स चालू करवाऊंगा।भानु

झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर घाघरा एवं तुलसिदामर माइन्स चालू करवाऊंगा।भानु

बंशीधर नगर: झारखंड की हेमंत सरकार जन विरोधी ,गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी, युवा विरोधी,किसान-मजदूर बिरोधी है 2013 में जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने तो भवनाथपुर के घाघरा में को बंद कराया जबकि 2019 में मुख्यमंत्री बनने के बाद तुलसी डामर माइनस को बंद कराया। उक्त बातें भवनाथपुर के विधायक सह भाजपा नेता भानु प्रताप शाही ने अलकर ग्राम में रोड एवं दो पुलिया का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। उन्हों ने कहा कि भाजपा की सरकार झारखंड में बनने की बाद घाघरा एवं तुलसी डामर माइन्स को चालू करवाऊंगा।विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि हेमंत सरकार अपने साथ आकाल लेकर आई है इस क्षेत्र में जब से हेमंत की सरकार बनी है आकाल है ।भारतीय जनता पार्टी गरीबों के लिए आवास, सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था करती है ।जबकि हेमन्त सोरेन की सरकार गरीबों से उगाही करने के लिए थाना का सीओ, बीडीओ का उपयोग करता है ।आज लोग बाइक चलाने में भी डरते हैं जैसे ही बाइक से दवा लेने जा रहे हो पुलिस उनसे पकड़ लेती है भारी मोटी जुर्माना उनसे वसूलती है। बालू के लिए लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं ।बालू से पैसा उगाही करना सरकार की नियति है ।उन्होंने कहा कि मैं जब पिछला बार अलका ग्राम में आया था तो यहां के लोगों ने हमसे सड़क की मांग की थी साथ ही पुलिया का मांग किया था ।आज उन लोगों को दिया हुआ वादा पूरा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रहा है मैं बहुत गर्वान्वित महसूस करता हूं। अलवर में बिजली स्कूल भी जैसी बुनियादी कई सुविधाएं को मुहैया कराया है। उन्होंने झामुम नेता अनंत प्रताप देव एवं ताहिर अंसारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल क्षेत्र में भाई जी एवं भाई जान की जोड़ी चल रहा है। जिन्होंने इस क्षेत्र के लिए कभी कोई विकास नहीं किया इस क्षेत्र के गरीबों किसानों रोजगारों युवाओं को के बारे में नहीं सोचा आज वह भानु प्रताप शाही को हराने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो अलंकार गरबाँध जैसे गांव का गढ़ के लोग कभी विकसित नहीं करना चाहते थे। ऐसे गांव को उन लोगों ने शिकार खेलने के लिए रखा था। जहां शिकार खेला जाता है वहां पर रोड गढ़ के लोग कैसे बना सकते थे। और चाहते थे अलकर जैसे गांव पिछड़ा रहे ।भानु प्रताप शाही ने कहा कि आज अलकर गांव में लगभग 10 करोड़ के लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यासकर मैं बहुत ही खुश हूं उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हमेशा से आदिवासियों दलितों पिछडो, गरीबों किसानों युवाओं बेरोजगारों के लिए उपयोगी योजनाएं चलाती रही है ।आज गांव-गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिया गया आवास बना हुआ है। शायद ही कोई घर अब बचा है जहां आवास नहीं है उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी केंद्र की सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं लाई है आजकल महिलाओं को आरक्षण बिल लाकर उन्होंने महिलाओं को एक बहुत बड़ी सौगात दिया है।मोके पर मंडल अध्यक्ष ग्रामीण विकास पांडेय,लक्ष्मण राम लवली आनन्द,मुकेश चौबे,

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश