
नगर उंटारी अनुमंडल पुलिस ने हफ्ते भर के अंदर लूट कांड का किया उद्द्भेदन
लूट कांड में शामिल तीनो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लूट का दोनो मोबाइल अभियुक्तों के पास से किया बरामद
बंशीधर नगर:-विगत 22 सितंबर 23 को भवनाथपुर थाना क्षेत्र के छमइलवा के पास सिंदुजा माइक्रो क्रेडिट प्रा.लि. कंपनी के एबीएम के साथ मारपीट के साथ लूट कांड का खुलासा नगर उंटारी अनुमंडल पुलिस ने कर लिया है। उक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही।उन्होंने बताया कि लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि घटना 22सितंबर23 को रात्रि में लगभग आठ बजे बिहार निवासी वर्तमान में जंगीपुर निवासी सिंदुजा माइक्रो क्रेडिट प्रा.लि. कंपनी के एबीएम दिवाकर कुमार सिंह के साथ मारपीट करते हुए 3500 रुपये भी लूट लिया गया था।दिवाकर सिंह के द्वारा 23सितंबर23 को भवनाथपुर थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख़्या 118/23 दर्ज करते हुए कांड उद्द्भेदन करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक दीपक पांडेय के निर्देश पर टीम का गठन कर तत्काल करवाई करते हुए लूट कांड में शामिल अभियुक्तों थाना क्षेत्र के बुका ग्राम के लगड़ी टोला निवासी संजय कुमार राम के 18वर्षीय पुत्र रोहित कुमार भारती, ग्राम मकरी के बसरिवालेवा टोला निवासी सतेंद्र राम का 20वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार रवि तथा छमइलवा ग्राम निवासी संजय राम का 21वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार चंद्रवंसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।गिफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट किये गए दोनो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बनाये गए छापेमारी टीम में भवनाथपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार, भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय,पु.अ.नि. सहदेव कुमार साव के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।
