Home » अंतर्राष्ट्रीय » चेम्बर के सदस्यों ने एस. पी.से मिलकर नगर उंटारी की समस्याओं को रखा।

चेम्बर के सदस्यों ने एस. पी.से मिलकर नगर उंटारी की समस्याओं को रखा।

बंशीधर नगर :गढ़वा जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय गढ़वा से शिष्टाचार मुलाकात के उपरांत अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ एवं बाबा बंशीधर की तस्वीर भेंट किया।इसके उपरांत गढ़वा,नगर ऊंटरी एवं मझीआव की समस्याओं से एस पी को रूबरू कराया।
अशोक सेठ के द्वारा हाल में हुए किडनैपिंग की घटना को रखा गया जिसके उपरांत नगर ऊंटारी में टाइगर मोबाइल के द्वारा शहर में गस्ति का प्रस्ताव रखा जिसे तवरीक करवाई करते हुए दो टाइगर मोबाइल वाहन उपलब्ध कराया गया ।साथ ही नगर ऊंटारी में जाम की समस्या को बतलाया सभी समस्यों पर एस पी के द्वारा सकारात्मक रुख रहा। मोके पर मुख्य रूप से चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष बबलू पटवा, महामंत्री राजकुमार सोनी, अशोक सेठ,आनंद कमलापुरी, अजय केसरी ,सत्येंद्र केसरी उर्फ सोनू बाबू ,पूनमचंद कांस्यकार,राकेश पाल, विनय जायसवाल उर्फ़ नेताजी, मनीष कमलापुरी ,अरुण सोनी, प्रवीण सोनी ,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश