
पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रामचंद्र केसरी के आवास पर मनाई गई गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
प्रशांत सहाय।
बंशीधर नगर:-पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी के चेचरिया स्थित आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती समारोह का आयोजन किया गया.जयंती समारोह का शुभारंभ दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.इस अवसर पर पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे वही देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के योगदान को भुलाया नही जा सकता है.उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलकर ही समाज,राज्य व राष्ट्र का विकास हो सकता है. सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम जायसवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये उनके बताये मार्ग पर चलने की अपील किया.जयंती समारोह में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय,शिवधारी राम,मण्डल अध्यक्ष कुमार कनिष्क,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम,मथुरा पासवान, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता,सलीम अंसारी,सोबराती खां, इस्माइल अंसारी,मुन्ना प्रसाद,अरुण कुमार,बसंत प्रसाद,सुनील प्रसाद,सुनील चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित थे.
