ब्रेकिंग न्यूज़
झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने श्री बंशीधर नगर के प्रसिद्ध मंदिर बंशीधर एवं राजा पहाड़ी का दर्शन एवं पूजन किया। सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर का  मैट्रिक का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट। आशुतोष चौबे ने 96.8  अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उचित संस्कार के साथ तनाव मुक्त शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का लक्ष्य।  डॉक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह विश्व संवाद केंद्र ने देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया। बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।
Home » अंतर्राष्ट्रीय » भाजपा नेता सह वरिष्ठ समाजसेवी विजय केशरी ने मृतक मजदूर की शव को लाने की व्यवस्था कराई।

भाजपा नेता सह वरिष्ठ समाजसेवी विजय केशरी ने मृतक मजदूर की शव को लाने की व्यवस्था कराई।

विजय केशरी ने पलायन पर चिंता जताई।

प्रशांत सहाय(सवांददाता)
बंशीधर नगर:भाजपा नेता सह वरिष्ठ समाजसेवी विजय केशरी ने क्षेत्र के युवावों के पलायन पर चिंता जताते हुए कहा कि
गरीबी भुखमरी के कारण गढवा जिले यूवा लगातार रोजी रोटी के लिए पलायन कर रहे है, धुरकी प्रखंड के अबाखोरया निवासी विजय सिंह खरवार पिता शिव केशवर सिह खरवार एवं उमेश सिंह चिनिया दोनों बंगलुरु से अपने घर लौट रहे थे । लेकिन इटारसी स्टेशन पर ट्रेन मे चढ़ने के दरम्यान विजय सिंह लाईन मे गिर गया, गिरने पर दोनों पैर कट गया घटना स्थल पर ही मौत हो गई, उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे थाना मे रख दिया, यह घटनाक्रम दो अक्टूबर के तीन बजे के लगभग है। श्री विजय केशरी ने कहा कि मुझे फोन अबाखोरया से आया ,मैने फौरन इटारसी, मे समाजिक कार्यकर्ता से संपर्क साधा मोबाइल न मिला , इस काम मे हमें कटनी निवासी जायंट्स फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष, सरदार महेन्द्र सिह लाम्बा, एवं लायंस क्लब इटारसी पंख की पदाधिकारी श्रीमती अनीता अग्रवाल जी को मैंने सम्पूर्ण घटना की जानकारी दुरभाष के द्वारा दिया, इटारसी के क्लब के महिलाओं ने , डा शयामा प्र मुखर्जी सरकारी अस्पताल मे स्वयं उपस्थित हो कर रासते के लिए भोजन एवं नगद पैसा देकर एंबुलेंस को विदा किया, इस कार्य मे श्रीमती अनीता अग्रवाल जी ने मानवता दिखाते हुए बहुत मदत की, अपने परिवार की तरह खडी रही,डा भजन लाल जो डा शयामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल के डाक्टर है उन्होंने भी बहुत मदत की , हमने सभी से गरीब मजदूर को सहायता करने का अनुरोध किया था,।उन्होंने कहा कि इस तरह सैकड़ों मजदूर दुसरे प्रदेशों मे काम करने जाते है दुर्धटना के शिकार हो जाते है हम तक सुचना आती है तो हम पहली प्राथमिकता के साथ समन्वय बना कर मदत करते है। कल सुबह तक शव अबाखोरया पहुंचेगी, मृतक परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, एवं इटारसी मधय प्रदेश मे जिन लोगों ने हेल्प किया उनका हृदय से आभार व्यक्त करते, है।

मृतक का फ़ाइल फ़ोटो
0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन।

गुमला: विकास भारती बिशुनपुर के केंद्रीय मुख्यालय बिशुनपुर, गुमला में झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल श्रीमान संतोष गंगवार जी का