

बंशीधर नगर(प्रशांत सहाय) स्थानीय पी एच डी मैदान में संकल्प यात्रा सभा को संबोधित करते हुए भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि
आगामी चुनाव में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता के साथ साथ पूरे राज्य की जनता हेमंत सोरेन की निकम्पी एवं भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेक कर बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी।
भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है झूठ बोलने में इसकी कोई सानी नहीं है। झमुमो ने चुनाव से पूर्व 5 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था यहां के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने ,सभी वृद्ध जनों को ₹2500 प्रति महीना पेंशन , चूल्हा खर्च के नाम पर 72000 सालाना ,200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी ।और हेमंत सरकार लोगो को छलते हुए तीन लाख पच्चास हजार रुपए से बनने वाली आवास देने की बात कही थी सारी बात झूठ साबित हुआ। उन्होंने कहा ऐसी निकम्मी, भ्रष्ट एवं झूठी सरकार को जनता सबक सिखाने के लिए मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार बालू को सोना बनाने का काम किया है आज आम लोगों को प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल पा रहा है जबकि बालू माफियाओं के द्वारा दूसरे राज्यों में बालू की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पुलिस को मोटरसाइकिल के कागज के नाम पर गरीबो से पैसा उगाही करने का काम दिया है। ऑनलाइन एवं मोटेशन के नाम से गरीबों के पॉकेट से पैसा निकाला जा रहा है। बिजली विभाग के कर्मियों के माध्यम से गरीबों ,किसानों को परेशान किया जा रहा है।
भानु प्रताप शाही ने हेमंत सोरेन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार वैज्ञानिकों की खोज करके चांद पर पहुंचने का काम करता है जबकि झारखंड की भ्रष्ट हेमंत सरकार ऐसा वैज्ञानिक का खोज करता है जो बालू से तेल निकालने का काम करता हो। गरीबों को बालू से वंचित करने का काम करता हो। पुलिस से मोटरसाइकिल के कागजात के नाम पर उगाही करने का काम करता हो ,मोटेशन ,ऑनलाइन जैसे कामों में सीओ को लगाकर पैसे उगाही करवाने का काम करता है।उन्होंने कहा कि भवनाथपुर क्षेत्र की जनता ने आगामी चुनाव में भाजपा को जीतकर बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है उन्होंने कहा कि बाबूलाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही झारखंड का विकास अब संभव है। झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचारी अपराधियों को लगाम में लाने का काम बाबूलाल मरांडी ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का एक ही लाल बाबूलाल मरांडी है ।
भानु प्रताप शाही ने कहा की बाबूलाल मरांडी आदिवासी, दलित ,पिछड़ा, किसान ,गरीब, का बेटा है ।जो हर गरीब ,आदिवासी, पिछले, दलित, वंचित ,लोगो का दर्द को समझते हैं। भानु प्रताप शाही ने हेमंत सोरेन सरकार को रावण राज से तुलना करते हुए कहा कि जब बाबूलाल मरांडी की सरकार झारखंड में थी तो राम राज्य था परंतु आज की हेमंत सरकार रावण राज के रूप में कार्य कर रही है ।उन्होंने उपस्थित बाबूलाल मरांडी जी से भाजपा की सरकार बनने के बाद नगर ऊंटरी को जिला और भवनाथपुर कौन अनुमंडल बनाने की भी मांग की।
साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के 2013 में मुख्यमंत्री बनने के पश्चात घाघरा माइंस को बंद करा दिया गया था ।जबकि 2019 में मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमन्त सोरेन ने तुलसी डामर माइनस को बंद करवाने का काम किया है उन्होंने बाबूलाल मरांडी जी से निवेदन करते हुए कहा कि जब भाजपा की सरकार झारखंड में बनेगी और उसके मुख्यमंत्री आप बनेंगे तो यह दोनों खदानों को के साथ-साथ कनहर के पानी को भी भवनाथपुर की धरती पर पहुंचने का कार्य आपको करना होगा ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री, स्टील फैक्ट्री जैसे कारखाने खुलवाकर यहां को रोजगार बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की भी बात भानु प्रताप शाही ने कहा।
मौके पर कार्यक्रम को रामचंद्रकेशरी,बालमुकुंद सहाय, रावटसगंज के विधायक भूपेश चौबे,शारदा महेश प्रताप देव,सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया।जबकि मंच संचालन इंद्रमणि जायसवाल ने किया।
