श्री बंशीधर नगर :भाजपा के संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को श्री बंशीधर नगर में रोड शो किया रोड शो में हजारों की तादाद में लोग शामिल थे। रोड शो के दौरान भाजपा कार्यजरता झूमते नाचते दिखे सभी के जुबान पर एक ही नारा था झारखंड का लाल बाबूलाल- बाबूलाल ।रोड शो पी एच डी मैदान से बंशीधर मन्दिर पहुचा।रोड शो के पश्चात बाबूलाल मरांडी बंशीधर मंदिर पहुंचकर बंशीधर भगवान की विधिवत पूजा अर्चना किया। उसके पश्चात बंशीधर मंदिर के बगल में अंबेडकर एवं संत रविदास के मूर्ति पर माल्यार्पण किया ।बाबूलाल मरांडी के रोड शो के दौरान उनके साथ भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी रथ पर सवार थे।रोड शो में भाजपा के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए मोके पर,मंडल अध्यक्ष ग्रामीण विकाश पांडेय,कुमार कनिष्क,अशोक सेठ,मुकेश चौबे,महावीर विश्वकर्मा,सुधीर प्रजापति,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


