Home » अंतर्राष्ट्रीय » झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचरियो एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी::- बाबूलाल मरांडी

झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचरियो एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई होगी::- बाबूलाल मरांडी

प्रशांत सहाय
श्री बंशीधर नगर : झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों एवं अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी ।उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने श्री बंशीधर नगर के पी एचडी मैदान में संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में राज्य में माफिया, भ्रष्टाचारी बेखोफ हो गए हैं पूरे राज्य में भ्रष्टाचारियो का बोलबाला है। हेमंत है तो हिम्मत है का नारा देने वाली ऐ सरकार बाहुबलियों एवं भ्रष्टाचारियो के लिए हिम्मत प्रदान करने वाली सरकार बनकर रह गई है। ऐसे भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन हमेशा दंभ भरते थे कि वह जेल जाने से नहीं डरते आज जब उन पर ईडी ने शिकंजा कसा है तो वह ईडी के जवाब देने से भागते फिरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता उसे सजा मिलना ही चाहिए।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में
भाजपा सरकार बनने के बाद नगर ऊंटरी को जिला एवं यहां बंद पड़े घाघरा एवं तुलसीदामर माइनस को चालू करना एवं कनहर की पानी को भवनाथपुर विधानसभा के कोने कोने के साथ पूरे गढ़वा जिला में पहुंचाने का कार्य झारखंड में बनने वाली सरकार अवश्य करेगी।
उन्होंने कहा कि
देश में मोदी सरकार पिछले साढ़े नव वर्षों से जनहित कार्यों को करते आ रही है जबकि झारखंड कि हेमंत सोरेन की सरकार जन विरोधी कार्यो को करने में लगी हुई है

उन्होंने कहा कि देश में जब साढ़े नव वर्ष पूर्व नरेंद्र मोदी की सरकार आई थी तो उसने महिलाओं के लिए इज्जत घर जैसे चीज बनाने का कार्य किया । घर घर शौचालय बनवा कर मोदी जी ने महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिया। मोदी जी की सरकार आम लोगों को आवास देने का कार्य योजना लाई, गैस बड़े बड़ों को नसीब होता था उसे उज्वला के माध्यम से भारत के सभी नारियों को प्रधानमंत्री मोदी ने गैस कनेक्शन देकर ढिबरी युग निजात दिलाया। बाबूलाल मराठी ने कहा कि मोदी जी देश की चौमुखी विकास कर रहे हैं उनकी विकास केंद्र धुरी में किसान, बेरोजगार ,युवा ,उद्यमी, शिल्पकार,नारीशक्ति,आदिवासी,दलित,वंचित,पिछड़े ,हुनरमंद, जैसे भारत के होनहार नागरिक हैं। मोदी जी के कार्यकाल में भारत के सभी नागरिकों को स्वांगिक विकास करने का मौका उपलब्ध हुआ है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्वकर्मा योजना लाकर देश में व्याप्त हुनरमंद लोगों को एक ऊर्जा देने का काम किया है।उन्हों ने कहा कि इन्ही हुनरमंद लोगों के बल पर भारत आगामी 2047 में विकसित देश बनने का अपने संकल्प को पूरा करेगा। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मोदी जी नारियों को सम्मान बढ़ाने का हर मौका को खोजते रहते हैं देश की नारियां क्यों कैसे सम्मान बढ़े वह कैसे स्वावलंबी बने प्रधानमंत्री मोदी जी सोचते रहते है। उसी के फल स्वरुप हमारे देश की नारियों को अब लोकसभा एवं विधानसभा में भी 33 परसेंट आरक्षण के माध्यम से उनकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी और महिलाओं को आवाज और बुलंदी से भारत में गूंजेगा ।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अपराधियों का संरक्षक है आज राज्य में कोई सुरक्षित नजर नहीं आता है ।गरीबों के बालू पर हेमंत सोरेन सरकार ने विभिन्न राज्यों के माफिया को बैठा दिया है अब बालू माफियाओं के अधीन है। पुलिस को जहां चोरी और अपराधियों को पकड़ने का काम करना चाहिए था और बालू के पीछे पड़े हुए हैं स्थानीय लोग आम लोग गरीब लोग को बालू ना मिल पाए इसमें पुलिस लगी हुई है।उन्होंने कहा कि पूरा राज्य में भ्रष्टाचार फैला हुआ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में 2013 तक बालू मुफ्त था झारखंड के लोगों को बालू मुफ्त में दिया जाता था परंतु हेमंत सरकार ने उसे पर माफियाओं को कब्जा कर आम लोगो से बालू दूर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी जी पुनः देश में वापसी करके तीसरी बार सरकार बनाएंगे। कार्य कर्म को पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी,बालमुकुंद सहाय,भानु प्रताप शाही सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया।मंच संचालन इंद्रमणि जायसवाल ने किया।इसके पूर्व बाबूलाल मरांडी ने खुले जीप में पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी,एवं विधायक भानु प्रताप शाही के साथ रोड शो किया।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश