बंशीधर नगर : (प्रशांत सहाय):प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख उर्मिला देवी ने मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडीएस, जेएसएलपीएस, बाल विकास, सहकारिता, कृषि, रेशम कीट उद्योग, बैंक, आवास समेत कई विभागों की समीक्षा की गई तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान सदस्यों ने चापानल, केसीसी, कन्यादान, मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, वृक्षारोपण बीज वितरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही सदस्यों की मांग पर मनरेगा योजनाओं की जांच के लिये बीपीओ, एई, जेई एवं दो पंचायत समिति सदस्य की कमेटी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बीडीओ श्रवण राम, सीओ अरुण कुमार मुंडा, डीएस डॉ गोखुल प्रसाद, उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार समेत सभी पंसस व कर्मी मौजूद थे।

