Home » अंतर्राष्ट्रीय » डॉ राम मनोहर लोहिया चेतना मंच ने मनाया लोहिया की 56वी पुण्यतिथि।

डॉ राम मनोहर लोहिया चेतना मंच ने मनाया लोहिया की 56वी पुण्यतिथि।

बंशीधर नगर :(प्रशांत सहाय)डॉ राम मनोहर लोहिया चेतना मंच के तत्वाधान में स्थानीय भवनाथपुर मोड़ पर डॉ राम मनोहर लोहिया की 56वीं पुण्यतिथि समारोह मनाया गया।उक्त अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया चेतना मंच के पदाधिकारियों एवं आय हुए अतिथियों ने लोहिया के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ राम मनोहर लोहिया अमर रहे का नारा लगाया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे रामचंद्र केसरी ने कहां की कहां की लोहिया जी व्यक्ति नहीं विचार थे। उन्होंने आम जनों के लिए हमेशा से आवाज बुलंद करने का काम किया। समानता के विचारधारा के प्रणेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया समाज के वंचित, एवं शोषितों के लिए आवाज उठाने वाले थे। उन्होंने कहा कि आज हम सब को उनकी 56 में पुण्यतिथि समारोह पर यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के बताए हुए मार्गों पर चलकर अपने क्षेत्र, राज्य एवं देश के विकास में अपना सहयोग दे। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुर्तियां को मिटाने का भी हम सब को संकल्प लेना चाहिए। रामचंद्र केसरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने का मौका मिले यह राम मनोहर लोहिया जी का सोच था। मौके पर विशिष्ट अतिथि शारदा महेश प्रताप देव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज राम मनोहर लोहिया के विचारों को जन जन तक पहुचने की आवश्यकता है। आज जिस प्रकार से सामाजिक मूल्यों का विघटन हो रहा है वैसे में राम मनोहर लोहिया के विचार के बल पर हम समाज में एकरूपता ला सकते हैं। वंचित लोगों को उचित मौका देकर एक सुदृढरित राष्ट्र का निर्माण हम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोहिया जी जनमानस के नेता थे उनके विचार आज लोगों को अपने अंदर डालने की आवश्यकता है ।
मौके पर राजा राम महतो सलाहकार समिति राष्ट्रीय पुस्तकालय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि लोहिया जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर हम अपने क्षेत्र और सामाज का विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर ऊंटरी जैसे जगह पर लोहिया जी के आदमकत प्रतिमा को देखकर मन बड़ा हर्षित हुआ है। उन्होंने इसके लिए पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी को बहुत बधाई और धन्यवाद दिया ।वही कार्यक्रम को उद्घाटन करता शिवनाथ अग्रवाल ने कहा कि लोहिया जी के विचारों को जान-जन तक पहुंचने की आवश्यकता है उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया चेतना मंच की तारीफ करते हुए कहा कि आज लोहिया जी के विचारों को राम मनोहर लोहिया चेतना मंच लोगो के बीच पहुंचने का जो उत्कृष्ट कार्य कर रहा है वह बड़ा ही सराहनीय है ।लोहिया जी के विचारों से हम समाज के वंचित लोगों को उचित स्थान दे सकते हैं।
मौके पर शिवधारी राम ,कन्हैया चौबे, मथुरा पासवान ,सूरज गुप्ता सहित विजय केशरी,अश्वनी कुमार, बबलू कुमार,विश्वनाथ भंडारी,सीता राम जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश