
श्री बंशीधर नगर (प्रशांत सहाय):विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र प्रेषित कर बंशीधर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 एवं 12 में जर्जर तार एवं पोल को बदलने की मांग किया है। विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि उक्त दोनों वार्डो में पिछले कई महीनो से तार गिरने की बार-बार खबर मिल रही है जिसे जान माल का नुकसान होने का खतरा हमेशा बना हुआ है। वहां के लोगो के द्वारा मुझे इस बारे में पूर्व से कई बार सूचित किया जा रहा है। परंतु विभाग को सूचना देने के बावजूद भी दोनों वार्डो सहित पूरे नगर पंचायत में जर्जर पोल और तार को बदलने की प्रक्रिया बिजली विभाग पिछले कुछ दिनों से नहीं कर रहा है। जिसे जान माल होने की एवं दुर्घटना घटने की आशंका व्याप्त है। ऐसे में किसी भी प्रकार की कोई भी घटना घटना है तो विभाग सीधे-सीधे जवाब देह होगा ।श्री कुमार ने कहा कि विभाग जल्द से जल्द दोनों वार्डो सहित पूरे नगर पंचायत का तार बदले एवं जर्जर पोल को दुरुस्त करें एवं जिससे पूरे बंशीधर नगर
में बाधा रहित बिजली आपूर्ति किया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दशहरा, दिवाली ,छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व है इसको देखते हुए बिजली विभाग को अपनी तैयारी पूर्ण रूप से कर लेना चाहिए। साथ उन्होंने कहा है कि 23 से 27 अक्टूबर को भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया है ।जिसमें लाखों लोगों की यज्ञ में आने की संभावना है । जिसके लिए ससमय विभाग बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करें ।
