Home » अंतर्राष्ट्रीय » सरस्वती विद्या मंदिर में नवीन विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का उद्घाटन एवं कन्या पूजन समारोह आयोजित किया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर में नवीन विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का उद्घाटन एवं कन्या पूजन समारोह आयोजित किया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर में नवीन विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का उद्घाटन एवं कन्या पूजन समारोह आयोजित।

श्री बंशीधर नगर :(प्रशांत सहाय) स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में नवीन विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का उद्धघाटन एवं कन्या पूजन समारोह आयोजित किया गया।उक्त अवसर पर जगदीश चंद्र बसु, सीवी रमन, महर्षि कणाद वैज्ञानिकों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पा अर्चन विद्यालय के सचिव रवि प्रकाश, उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, कोषाध्यक्ष विद्या भास्कर , सदस्या शशि कला ,नीरज पांडे व प्रधानाचार्य रविकांत पाठक द्वारा किया गया। सबों ने सुसज्जित प्रयोगशाला का मुक्त कंठ से प्रशंसा किए। मानव कंकाल आकर्षण का केंद्र रहा।
कन्या पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ जगदंबा घर में दियरा बार अईनी है का सुमधुर गायन प्रधानाचार्य जी द्वारा किया गया। दुर्गा रूप में अनन्या एवं शेर के रूप में बहन जानवी आगंतुकों के मन को मोह ली। सैकड़ो कन्याओं का पूजन किया गया इस क्रम में उनके चरण धुलाए गए, तिलक पुष्प से उनका श्रृंगार हुआ और प्रसाद के रूप में उपहार दिया गया। इस कन्या पूजन में जायंट्स ग्रुप की ओर से भी श्रृंगार सामग्री कन्याओं को भेंट की गई। इस कार्यक्रम में रंजन कुमार छोटू, ध्रुव कुमार, सुजीत अग्रवाल, राहुल कुमार मिक्की, नीरज कुमार समस्त आचार्य जी दीदी जी उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश