Home » अंतर्राष्ट्रीय » भाजपा नेताओं ने अमर बाउरी से मिलकर बधाई दिया।

भाजपा नेताओं ने अमर बाउरी से मिलकर बधाई दिया।

बंशीधर नगर: ( प्रशांत सहाय):-भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी से मिलकर पार्टी के द्वारा उन्हें नेता प्रतिपक्ष झारखंड विधानसभा नियुक्त किए जाने पर बधाई दिया है। श्री राम ने बताया कि आगामी 23 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली श्री श्री 1008 परम पूज्य जीयर स्वामी जी द्वारा कराए जा रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में
आने का निमंत्रण दिया । लक्ष्मण राम ने बतलाया के विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता नियुक्त होने पर श्री बाउरी को बधाई देते हुए गढ़वा जिला के भाजपा संगठन के बारे में चर्चा किया एवं इस क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष से मिलने के बाद सभी भाजपा नेताओं के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर पार्टी के रणनीति पर चर्चा किया। लक्ष्मण राम के साथ में गढ़वा जिला के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरज गुप्ता, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता उपस्थि थे ।।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश