
पूर्व मंत्री ने एसडीओ को आवेदन देकर ग्रामीणों का पैसा सगमा प्रमुख से दिलाने का किया मांग
सात ग्रामीणों का 98000 रुपये पूर्व मंत्री ने सगमा प्रमुख से दिलाया वापस
11ग्रामीणों का 1,54,000 रुपये मंगलवार को देने का दिया था प्रमुख ने लिखित आश्वासन
बंशीधर नगर:-पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह को आवेदन देकर सगमा प्रखंड प्रमुख अजय साव से पशु शेड के नाम पर ग्रामीणों से वसूले गये तेरह-तेरह हजार रुपये वापस कराने की मांग किया है.एसडीओ को दिये गये आवेदन में पूर्व मंत्री ने कहा है कि 11दिसंबर 23 को सगमा प्रखंड के चैनपुर ग्राम स्थित चौपाल में सात ग्रामीणों का 14000-14000 रुपये (13000-13000 रुपये मूल राशि तथा 1000-1000 रुपये ब्याज राशि) वापस किया गया था.शेष 11 ग्रामीणों का पैसा 12 दिसंबर 23 को नगर उंटारी में चेचरिया स्थित मेरे आवास पर आ कर देने की बात लिखित रूप में दिया था. ग्रामीण पैसा लेने के लिए मेरे आवास पर घंटो सगमा प्रमुख का इंतजार करते रहे लेकिन प्रमुख द्वारा न ही कोई सूचना दिया गया,नही वे आये.उन्होंने ग्रामीणों का पैसा वापस दिलाने तथा न्यायोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
:–क्या था मामला जिस पर पूर्व मंत्री ने लिया था संज्ञान-सगमा प्रखंड प्रमुख अजय साव के द्वारा पशु शेड कराने के नाम पर दर्ज़नो ग्रामीणों से लाखो रुपये की राशि वसूली किया गया था.18 ग्रामीणों द्वारा पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी को प्रमुख द्वारा 13000-13000 रुपये लेने का आवेदन दिया गया था.पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी के प्रयास से सोमवार को चैनपुर ग्राम के चौपाल पर सात ग्रामीणों का 98000 रुपये वापस कराया गया था.जब कि 11 ग्रामीणों का पैसा वापसी के लिए प्रमुख द्वारा 12दिसंबर23 को मंत्री के आवास पर बाकी के 1,54,000 रुपये देने का लिखित आश्वासन दिया गया था.सभी ग्रामीण जो इन पैसो को भूल चुके थे ,वे अपने-अपने पैसे प्राप्त कर बहुत ही खुश थे.सभी ने पूर्व मंत्री की प्रशंसा करते हुये कहा कि पूर्व मंत्री के अथक प्रयास से ही पैसा वापसी संभव हो पाया है.ग्रामीणों ने बताया कि सगमा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख अजय साव द्वारा हम ग्रामीणों से पशु शेड कराने के नाम पर 13000-13000 रुपये लिया गया था. बीडीओ के मिलीभगत से पशु शेड का कोडिंग के अलावा कोई कार्य नही हुआ.प्रमुख द्वारा राशि की वापसी से भी इंकार कर दिया गया था. वसूली गई राशि का खुलासा तब हुआ जब महीनों बाद भी ग्रामीणों के पशु शेड में कोई काम नही हुआ.सब तरफ से निराश होकर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी के चेचरिया स्थित आवास पर जा कर उनसे मिल कर सारी स्थिति से अवगत कराते हुए आवेदन सौपा था.बाद में पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए जांच करते हुए ग्रामीणों का पैसा वापस कराने तथा प्रखंड प्रमुख पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया था.जिसके फलस्वरूप ग्रामीणों का पैसा वापस कराया गया.जिन ग्रामीणों का पैसा वापस कराया गया उनमे फुलवा देवी,तारा देवी,मीना देवी,
सत्या देवी,महेंद्र साव,
मुकेश यादव,विकेश यादव सहित कुल सात लोगो का 98000 रुपये वापस कराया गया.जिन ग्रामीणों का पैसा वापस देने का आश्वासन दिया गया था उनमे पुष्पा देवी, पुनीता देवी,संजू देवी, भगवान यादव,शशिकान्त चंद्रवंशी,किरण देवी,सेकेन्द्र बैठा,सोनम देवी,लीलावती देवी,पूनम देवी,राजू बैठा के नाम शामिल है. मौके पर सलीम अंसारी,मथुरा पासवान,सीता राम जायसवाल,सोबराती खान,
महेंद्र साव,मुकेश कुमार यादव, दिनेश शर्मा,धीरज धीरज जायसवाल, राम कुमार कुशवाहा,मुकेश यादव,संतोष कुशवाहा, अखिलेश बैठा,कामेश्वर साव,बिनोद शर्मा,दीनदयाल कुशवाहा,शशिकान्त यादव, राम स्वरूप कुशवाहा,मीना देवी,विनय यादव,नागेंद्र कुशवाहा,राम गोविंद कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा, सकेन्द्र बैठा,सतीश कुशवाहा,दिनेश चंद्रवंशी, जितेंद्र विश्वकर्मा, सुरेश प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
