Home » अंतर्राष्ट्रीय » सरस्वती विद्या मंदिर में विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर में विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर में विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया
श्री बंशीधर नगर : सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर में विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्वत गोष्ठी का शुभारंभ अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, प्रो0 प्रशांत सहाय प्राचार्य शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज, अनिल विश्वकर्मा प्रधानाध्यापक म० वि० नगर उंटारी, अशोक कुमार सिंह सहायक शिक्षक, देवशंकर प्रसाद सहायक शिक्षक और विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से भारत माता, ओम और मां शारदे के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर किया। विद्वत परिषद का मुख्य विषय वर्तमान समय में भैया बहन की चुनौतियां था। बैठक में अपना वक्तव्य देते हुए प्राचार्य प्रो0 प्रशांत सहाय ने कहा कि अपने क्षेत्र की भाषा में विभिन्नता होने के कारण बच्चों को समझने में दिक्कत हो रही है। उन्हें भाषा शिक्षण पर विशेष जोर दिया जाय। प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि आजकल के बच्चे रिवाइज नहीं करते हैं जिस कारण उनके दिमाग में बातें नहीं रख पाते हैं उन्हें तथ्य को समझने का प्रयास करना चाहिए। डॉक्टर धर्मचंद लाल अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए आचार्य द्वारा सप्ताह में कम से कम 2 दिन उसके अवगुण को बताया जाए तो उसे से सुधार किया जा सकता है। बच्चों को लिखकर याद करने को कहा जाए। अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मानव में दो तरह की मेमोरी होती है शॉर्ट टर्म मेमोरी और लॉन्ग टर्म मेमोरी। शॉर्ट टर्म मेमोरी में कुछ दिनों के बाद वह भूल जाता है और लॉन्ग टर्म मेमोरी में दिखाकर किए जाने वाला विषय अधिक दिनों तक कारगर होता है। प्रधानाचार्य जी ने बताया कि बच्चों में उदाहरण द्वारा किसी भी टॉपिक पर बताया जा सकता है, वर्तमान स्थिति में भैया बहनों के पास जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत सारे साधन उपलब्ध हो चुके हैं उनका वे यदि सदुपयोग करें तो वह बहुत ही सार्थक होगा। इस गोष्ठी में आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने आए सभी विद्वत जनों का आभार प्रकट किया कल्याण मंत्र के साथ बैठक समाप्त की गई।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश