श्री बंशीधर नगर :-संवाददाता (प्रशांत सहाय)-निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त सभी आम जनों के बीच ईवीएम एवं वी वी पैट को लेकर जागरूकता एवं जानकारी उपलब्ध कराने के लिये प्रखंडों से नामित 10-10 कर्मियों को शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार मे ईवीएम और वीवीपैट अवेर्नेस का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी कर्मियों के द्वारा संबंधित प्रखंडों में चिन्हित स्थलों पर ईवीएम और वीवीपैट को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा,जिसमें सभी आम जनों को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षक विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर सहायक शिक्षक अविनाश कुमार, जनसेवक प्रशांत कुमार एवं सहायक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सहाय ने सभी को प्रशिक्षण दिया.मौके पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के केतार, खरौंधी, भवनाथपुर, कांडी अंश भाग, नगर ऊंटरी, बिशनपुरा, रमना, धुरकी, सगमा एवं डंडई प्रखंड के दस-दस नामित कर्मी उपस्थित थे.

