बंशीधर नगर: झारखंड का विकास भाजपा के द्वारा ही हो सकता है भाजपा ने झारखंड बनाया है भाजपा ही झारखंड को सवारेगा उक्त बातें भवनाथपुर के विधायक सह भाजपा नेता भानु प्रताप शाही चिट्विश्राम ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में सनलिप्त है यह सरकार भ्रष्टाचार करने में रिकॉर्ड बना रहा है श्री शाही ने कहा कि मोदी जी के महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजनाओं में झारखंड के हेमंत सोरेन के लोगों के द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। चापानला लगाने में जहां ढाई सौ से तीन सौ फीट बोर होनाचाहिए जो जिले के मंत्री के लोगों के द्वारा उसमें भ्रष्टाचार कर 50 से 60 फीट में ही बोर कर कर कमाई की जा रही है। भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड की सरकार को गरीबों की हित में कार्य करने के लिए फुर्सत नहीं है ।यह सरकार बालू से कमाई करने में लगी हुए हैं। मोदी जी ने किसानों , युवाओं , नौजवानों , बेरोजगारों सभी वर्गों के लिए कई योजनाएं चलाई है । सड़क , बिजली, पानी , किसानों के हितकारी योजनाएं हो नौजवानों के लिए योजनाएं हो मजदूरों के लिए की योजनाएं चलाई। गरीब अमीर सभी को लेकर चलने वाले मोदी जी आज देश में विकास की नहीं गाथा लिख रहे हैं ।
उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने गांव-गांव में प्रधानमंत्री आवास भेज कर आज लोगों को छत मुहैया कराया, किसानों के खाते में पैसा डालकर उन्हें किसानों को मजबूती देने का काम किया एवं आम लोगों को राशन दिया।
उन्होंने स्थानीय झामुमो नेता
अनंत प्रताप देव पर भी हमला बोलते हुए कहा इस बार चुनाव में उनका तीर धनुष भी लेकर कोई चला जाएगा और फिर वह आप सबों के बीच में घड़ियालीआंसू रोने आएंगे ।उन्होंने लोगों से भाजपा को मजबूत करने की अपील की ।मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास पांडे ,लक्ष्मण राम ,दयानंद भगत ,ओमप्रकाश गुप्ता, मुकेश कुमार चौबे ,गणेश प्रताप देव, सोनू सिंह, विवेकानंद पांडे ,जूनियर महमूद, साहित अन्यलोग उपस्थित थे।

