Home » अंतर्राष्ट्रीय » श्री सर्वेश्वरी समूह का पिछले 8 दशकों से जन सेवा में बहुमूल्य योगदान :- शारदा महेश प्रताप देव।

श्री सर्वेश्वरी समूह का पिछले 8 दशकों से जन सेवा में बहुमूल्य योगदान :- शारदा महेश प्रताप देव।

बंशीधर नगर: संवाददाता (प्रशांत सहाय):- श्री सर्वेश्वरी समूह पिछले 8 दशकों से असहायों की सेवा करने में अतुलनीय कार्य करता आ रहा है उक्त बातें श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा अधौरा ग्राम में असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सह भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव ने कहा ।उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह मानव मात्र की सेवा करने में मिसाल कायम किया है कई वर्षों तक श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा श्री बंशीधर नगर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शिविर लगाकर हजारों लोगों को मुक्त में ऑपरेशन कराने का कार्य किया जिससे बड़ी संख्या में लोगों को आंखों की रोशनी प्रदान हुई।श्री देव ने कहा कि उस समय संसाधनों की कमी थी लोगों के पास अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए पैसा नहीं हुआ करता था ऐसे में श्री सर्वेश्वरी समूह ने देश के बेहतर डॉक्टरो के द्वारा श्री बंशीधर नगर में मोतियाबिंद के निःशुल्क इलाज हेतु शिविर लगा कर आम जनों के आंखों का ऑपरेशन करा कर उनको रोशनी प्रदान किया यह अपने आप में मानव सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा समय-समय पर जनहित कार्यक्रमों को मैं देखता रहा हूँ समूह शाखा के द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिससे समाज के वंचित, शोषित लोगों को सहयोग मिल पाता है ।उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए समय-समय पर व्यापक कार्यक्रम चलाता आ रहा है जिससे हमारे समाज में बहुत सुधार हुआ है श्री सर्वेश्वरी समूह के द्वारा कुष्ठ रोगियों को अपने आश्रम में रखकर स्वयं से उनकी देखभाल और इलाज करना मानवता की बहुत बड़ी मिसाल को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम सब को ऐसी संस्थाओं से सीख लेते हुए समाज के असहाय वर्गों के प्रति सहयोग एवं करुणाभाव रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आश्रम श्री सर्वेश्वरी समूह से हम सबों का बहुत पुराना लगाव है सरकार बाबा अवधूत भगवान राम जी के द्वारा श्री बंशीधर नगर में श्रीयंत्र स्थापित कर हम सब को कृतज्ञ किया गया है जिनके आशीर्वाद से आज पूरा क्षेत्र खुशहाल है क्षेत्र में पहला श्रीयंत्र की स्थापना विधिवत तरीके से बाबा अवधूत भगवान राम जी के द्वारा श्री बंशीधर नगर में की गई थी। उन्होंने कहा कि जब भी हम स्थानीय आश्रम स्थित माता के दरबार में जाते हैं तो हमें असीम शांति प्राप्त होती है, आश्रम में स्थापित माता के दरबार में जाकर पूजन और चिंतन करने से हमें वैभव और शक्ति प्रदान होता है। उन्होंने कहा कि हम सबों को श्री सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक कुरीतियां, छुआछूत ,नशाखोरी जैसे बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा । मौके पर समूह शाखा नगर उंटारी के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के द्वारा इस बार चरणबद्ध तरीके से कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके अंतर्गत विभिन्न गांव ,टोलो ,संस्थानों में जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल बाटा जा रहा है इसी के अंतर्गत विभिन्न गांव होते हुए आज अधौरा ग्राम में ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत मानव मात्र की सेवा करना हमारा प्रथम कर्तव्य में शामिल है इसके प्रति हम संकल्पित है और हमारा प्रयास निरंतर इन क्षेत्रों में जारी है ।मौके पर शाखा के मंत्री आनंद जायसवाल, व्यवस्थापक संजीव कुमार सिन्हा,प्रोफेसर प्रशांत सहाय, मनोज प्रताप देव, बिनय देव,नागेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार सिंहा,दुर्गेश सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश