Home » अंतर्राष्ट्रीय » जायन्ट्स ग्रुप श्री बंशीधर नगर इकाई ने वृद्ध आश्रम में बेडशीट व तिलकुट का वितरण किया।

जायन्ट्स ग्रुप श्री बंशीधर नगर इकाई ने वृद्ध आश्रम में बेडशीट व तिलकुट का वितरण किया।


श्री बंशीधर नगर- संवाददाता (प्रशांत सहाय):- जायन्ट्स ग्रुप ऑफ श्री बंशीधर नगर के सदस्यों द्वारा शनिवार को वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों के बीच बेडशीट व तिलकुट का वितरण किया गया.इस अवसर पर जायन्ट्स अध्यक्ष रंजन कुमार छोटू ने कहा कि जायन्ट्स ग्रुप द्वारा हमेशा इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है.उन्होंने कहा कि वृद्ध लोगों की सहायता करना हम सबों का कर्तव्य है.वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध बेडशीट और तिलकुट पाकर खुश थे. मौके पर डॉ धर्मचन्द लाल अग्रवाल,प्रमोद कुमार,हृदया नंद कमलापुरी,राकेश विश्वकर्मा, अनूप निराला,बिरेन्द्र प्रसाद कमलापुरी,गोपाल जायसवाल, विनोद कुमार,धीरज कुमार,सुजीत कुमार,शुभम सहित अन्य उपस्थित थे

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश