Home » अंतर्राष्ट्रीय » आर के पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया।

आर के पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया।

श्री बंशीधर नगर : संवाददाता(प्रशांत सहाय):- स्थानीय आर के पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्र जीवन में खेलकूद अति आवश्यक है छात्र जीवन में खेलकूद का बहुत महत्व है खेलकूद से तन मन स्वस्थ रहता है जिससे शिक्षा ग्रहण करने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि किताबी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में अव्वल रहने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में बहुत प्रतिभा है विद्यालय के द्वारा इतना सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने से यह बच्चे आगे तक खेलों में भी अपना करियर बना पाएंगे उन्होंने विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आर के पब्लिक स्कूल जिले के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में अपना स्थान रखता है।
मौके पर बिस सूत्री उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जो बच्चे खेलकूद में अव्वल रहते हैं उनका शारीरिक विकास और मानसिक विकास दोनों तेजी से बढ़ता है ।क्योंकि स्वस्थ रहने वाला बच्चा स्वस्थ मस्तिष्क का भी होता है।उसको शिक्षा ग्रहण करने में सीखने में सहायता मिलेगा ।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एल के ओझा ने कहा कि विद्यालय हमेशा से अध्ययन रत्न सभी छात्र छात्राओं को सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराती है उन्होंने कहा कि खेलकूद, निबंध प्रतियोगिता ,पेंटिंग ,सहित अन्य कार्यक्रम समय पर आयोजित किया जाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके उन्होंने कहा कि आज खेलों कि भी भूमिका बहुत बढ़ी है बच्चे खेलकूद में भी अपना करियर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर की शिक्षा, खेल की शिक्षा, संगीत नृत्य सभी क्षेत्रों में बच्चों का विकास हो सके ऐसी व्यवस्था विद्यालय में किया गया है। मौके पर शिक्षिका भावना ओझा, अमृता चौबे ,अमर कुमार, अखिलेश पांडे, रविकांत चौबे, दिव्या रानी, सुप्रिया पांडे, सुप्रिया चौबे, रमेश गुप्ता, अमित चौबे, श्वेता चौबे, नवनीत रंजन, प्रीति देव ,प्रीति देवी, और प्रतिभा कुमारी उपस्थित थी।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश