श्री बंशीधर नगर: गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के ग्रुप ए में ब्यूटी कुमारी को प्रथम जबकि आसमा खातून को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है ग्रुप ए का विषय श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में विकास की संभावना था। जबकि ग्रुप बी जिसमें वर्ग 9 से 10 के प्रतिभागी शामिल थे उसमें पूर्णिमा कुमारी प्रथम, कुलदीप लकड़ा द्वितीय, जबकि शिखा रानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।इस ग्रुप का विषय था पर्यावरण ,वही ग्रुप सी जिसमें 6 से 8 कक्षा के प्रतिभागी शामिल थे जिसमें प्रथम अक्षिता द्विवेदी, द्वितीय समृद्धि प्रशांत सहाय, तृतीय संयुक्त रूप से जरा परवीन एवं अश्विनकांत को दिया गया इनका विषय नारी शक्ति था। ग्रुप डी वर्ग 1 से 5 के प्रतिभागी में प्रथम निशा पांडे ,द्वितीय आकांक्षा चौबे, जबकि तृतीय अर्पणा कुमारी एवं अनिक कुमार को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। इनका विषय स्वच्छता था। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में दिनेश कुमार शुक्ला, तस्मिना परवीन, गदाधर पांडे, शिवनारायण चौबे, अशोक कुमार सिंह, सत्य प्रकाश पांडे के नाम शामिल था। मौके पर वीरेंद्र कुमार पांडे ,खुश्दिल कुमार सिंह, पवन तिवारी, बृजेश कुमार, प्रतीक कुमार पांडे ,मीरा कुमारी, राहुल दास, पंकज कुंज ,आरती श्रीवास्तव, पूर्वी रंजन, महमूद आलम सहित अन्य शिक्षक एवं प्रतिभागी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश पांडे एवं देव शंकर प्रसाद ने किया सभी विजेता प्रतिभागियों को आगामी 26 जनवरी को अनुमंडलीय मैदान में आयोजित होने वाली प्रमुख कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

