Home » अंतर्राष्ट्रीय » भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला फूंका

भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला फूंका

बंशीधर नगर: सोमवार को भाजयुमो मंडल श्री वंशीधर नगर के तत्वावधान में jssc द्वारा आयोजित CGL के परीक्षा में पेपर लीक होने के कारण झारखंड प्रदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन बस स्टैंड श्री बंशीधर नगर में किया गया। इससे पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जुलूस के शक्ल में हेमंत सोरेन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन करते हुए एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर उच्च विद्यालय से थाना गेट तक गये पुनः वापस आकर बस स्टैंड में पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के समय भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो, छात्र विरोधी सरकार होश में आओ, प्रतियोगि परिक्षाओं में सुधार करो,भु माफिया शर्म करो जैसे नारे लगाए। पुतला दहन के दरम्यान मंडल अध्यक्ष ग्रामीण विकास पाण्डेय और युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी राजीव रंजन पासवान ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो युवाशक्ति बर्दाश्त नहीं करेगी।अभी jssc जो एक्जाम हुआ परीक्षा से पहले ही दलालों के माध्यम से पेपर लीक हो जाना सरकार की नाकामी को दर्शाता है जो बेहद शर्मनाक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवामोर्चा के महामंत्री विपेश तिवारी,आई सेल प्रभारी बिपिन चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव,अशोक सेठ, सोशल मीडिया प्रभारी विवेकानंद पाण्डेय,राजा पांडेय,अनुज चौधरी, कमलेश पांडेय और तमाम भाजयुमो कार्यकर्ता सामिल थे।।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश