बंशीधर नगर:- (प्रशांत सहाय)राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय नगर ऊंटरी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान आधारित प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें कुछ प्रमुख प्रदर्शों में से चंद्रयान 3, जल शुद्धीकरण, सौर ऊर्जा की मदद से सिंचाई, क्लाइमेट चेंज का दुष्प्रभाव, पोषक तत्व, हृदय की क्रियाविधि, पर्यावरण का बचाव, सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन आदि मॉडल/प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए।
विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित प्रतिभागियों के प्रथम पांच प्रदर्शो में प्रथम स्थान आयुष कुमार एवं साथी,द्वितीय मुस्कान कुमारी एवं सहयोगी,तृतीय वैष्णवी कुमारी एवं सहयोगी के साथ दिव्यांशु कुमार,चतुर्थ पंखुड़ी कुमारी, तथा पंचम स्थान के लिए शिवानी कुमारी को पुरस्कृत किया गया।शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्रदर्शनी का मूल्यांकन शिक्षक अनूप कुमार ठाकुर और मीरा कुमारी ने किया
मोके पर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा, शिक्षक,खुशदिल कुमार सिंह,आफताब आलम,शशि कुमारी,सुधा कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण, माता समिति एवं अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थे।

