Home » अंतर्राष्ट्रीय » श्री सर्वेश्वरी शाखा नगर ऊंटरी में शिवलिंग एवं चरण पादुका स्थापना दिवस मनाया गया।

श्री सर्वेश्वरी शाखा नगर ऊंटरी में शिवलिंग एवं चरण पादुका स्थापना दिवस मनाया गया।

श्री बंशीधर नगर 🙁 प्रशांत सहाय)श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी में शिवलिंग एवं चरण पादुका स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।चरण पादुका स्थापना दिवस के अवसर पर आश्रम के सदस्यों के द्वारा धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया सफल योनि का पाठ के पश्चात 24 घंटे का अखंड प्रारंभ हुआ जिसमें समूह के सदस्यों के द्वारा अघोरनाम परो मन्त के जयघोष के साथ बाबा अवधूत भगवान राम के समाधि स्थल की परिक्रमा कर 24 घंटे का अखंड कीर्तन किया ।मौके पर दोपहर में भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद पाया। कार्यक्रम के अवसर पर समूह शाखा श्री बंशीधर नगर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप का आयोजन कर लोगों को दवा एवं उचित परामर्श दिया गया। मौके पर शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ,मंत्री आनंद जायसवाल, व्यवस्थापक संजीव कुमार सिन्हा, नागेंद्र राम,मनोज प्रताप देव, प्रमेन्द्र कुमार सिन्हा, राजीव कुमार, दुर्गेश सिन्हा, उदय सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश