ब्रेकिंग न्यूज़
झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने श्री बंशीधर नगर के प्रसिद्ध मंदिर बंशीधर एवं राजा पहाड़ी का दर्शन एवं पूजन किया। सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर का  मैट्रिक का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट। आशुतोष चौबे ने 96.8  अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बना। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उचित संस्कार के साथ तनाव मुक्त शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का लक्ष्य।  डॉक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह विश्व संवाद केंद्र ने देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया। बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।
Home » अंतर्राष्ट्रीय » अबुआ आवास में अनियमितता की जांच कर दोषियों पर करवाई करे प्रशासन।रामचंद्र केशरी।

अबुआ आवास में अनियमितता की जांच कर दोषियों पर करवाई करे प्रशासन।रामचंद्र केशरी।


श्री बंशीधर नगर( प्रशांत सहाय)-अबुआ आवास में काफी अनियमितता बरती गई है.जरूरतमंद लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है.उक्त बातें पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी ने बुधवार को चेचरिया स्थित आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कही.उन्होंने कहा कि अबुआ आवास में हुई गड़बड़ी की कई सूचनाएं मिल रही है.उन्होंने कहा कि भवनाथपुर प्रखंड के सरैया ग्राम निवासी कंचन कुँवर व राजकुमारी देवी ने उन्हें आवेदन देकर बताया कि उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ नही मिला.कंचन कुँवर ने आवेदन में बताया है कि एक ही कच्चा मकान में चार पटीदार कांति देवी पति रवि साव,मनरावती देवी पति राजू प्रसाद,लक्ष्मी देवी पति सुनील साव रहते हैं. उसी घर मे कंचन कुँवर घर के कुछ भाग में प्लास्टिक डालकर अपने दो बेटों के साथ रहती है.मकान की स्थिति काफी जर्जर है.वहीं राजकुमारी देवी ने बताया है कि एक ही मकान में दो परिवार रहती है.श्री केशरी ने कहा कि उक्त व्यक्तियों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिलना चाहिये. उक्त महिलाओं ने बीडीओ को भी आवेदन दिया है.श्री केशरी ने कहा कि सूचना का अधिकार कानून 2005 के तहत जन सूचना पदाधिकारी सह बीडीओ भवनाथपुर को आवेदन देकर उक्त महिलाओं द्वारा दिये गये आवेदन पर की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी की मांग किया है साथ ही उन्होंने पंडरिया पंचायत में अबुआ आवास योजना कब से शुरू किया गया तथा कितने लाभुकों का आवास स्वीकृत किया गया.ग्रामवार किसका किसका आवास स्वीकृत किया गया?,मुख्यमंत्री द्वारा गढवा में पंडरिया पंचायत के लाभुकों को अबुआ आवास दिया गया है.यदि दिया गया तो देने की तिथि सहित लाभुकों का नाम,गाँव व पूरा पता सहित सूचना उपलब्ध कराने तथा कंचन कुँवर के पति के मृत्यु के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर इसके आश्रित परिवार कंचन कुँवर को पारिवारिक लाभ योजना की के तहत लाभ उपलब्ध कराया गया है?यदि नही कराया गया है तो योजना की 20 हजार रुपये की राशि,विधवा पेंशन व दोनों नाबालिक बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था एवं पेंशन कितने दिनों के अंदर उपलब्ध कराया जायेगा, इसकी पूर्ण सूचना उपलब्ध कराने की मांग किया है.प्रेसवार्ता में अनिल गुप्ता,सलीम अंसारी,अरुण कुमार उपस्थित थे.

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

झारखंड के राज्यपाल का विकास भारती बिशनपुर के केंद्रीय मुख्यालय में आगमन।

गुमला: विकास भारती बिशुनपुर के केंद्रीय मुख्यालय बिशुनपुर, गुमला में झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल श्रीमान संतोष गंगवार जी का