Home » अंतर्राष्ट्रीय » आयुक्त ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण दिए कई निर्देश।

आयुक्त ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण दिए कई निर्देश।

श्री बंशीधर नगर:  ( प्रशांत सहाय)आयुक्त बाल किशुन मुंडा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के विभिन्न मतदान केदो का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए आयुक्त ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाल्हे कला स्थित मतदान केंद्र संख्या 268 एवं 269 का भ्रमण किया इसके अलावा राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय नगर ऊंटरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 237, 258 एवं 259 राज्यकीए कन्या विद्यालय नगर उंटारी के मतदान केंद्र संख्या 240, 241, 262 एवं 263 का भ्रमण किया। उन्होंने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए निमित्त उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाले विभिन्न सुविधाओं का आकलन और मूल्यांकन किया उन्होंने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों यथा इनके निमित मतदान दिवस पर परिवहन की सुविधा मतदान केंद्रों की संरचना मतदान केंद्रों की संरचना, मतदान केंद्रों पर रैम्प , व्हीलचेयर ,चेयर कीव्यवस्था ,वेंटीलेटर का सहयोग लेने संबंधी जानकारी ली और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के तहत किये जा रहे कार्यों की अघटन स्थिति को जाना उन्होंने मतदान केदो के मतदान कक्ष में मतदान के दिन पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं गर्मी के मद्देनजर पंखा को ठीक रखने का निर्देश दिया। आयुक्त ने मतदान केंद्र पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय व्यवस्था को भी देखा एवं उसे दुरुस्त रखने का निर्देश दिया ।मौके पर डीसी शेखर जमुआर , ए सी मतीयस टोप्पो ,आयुक्त के सचिव विजय वर्मा,ए आरो सुशील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी हंस हेंब्रम ,बी डी ओ अदिति गुप्ता, बी ई ईओ ,विजय पांडे थाना प्रभारी आदित्य नायक, सहित अन्यलोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश