अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री बंशीधर नगर अनुमंडलिय इकाई ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं एन डी ए का विरोध करने का लिया निर्णय।
प्रशांत सहाय।
श्री बंशीधर नगर:( प्रशांत सहाय)अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय इकाई ने लोकसभा चुनाव में झारखंड की दो सीटों पर पूर्व के चुनाव में जीते हुए क्षत्रिय समाज के प्रत्याशियों को दोबारा टिकट नहीं देने के खिलाफ में भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए का विरोध करने का निर्णय लिया है। स्थानीय भोजपुर रोड स्थित महासभा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए महासभा के अनुमंडलीय अध्यक्ष इंदल सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए ने धनबाद एवं चतरा से क्षत्रिय समाज का टिकट काटकर क्षत्रिय समाज को अलग थलग करने का कोशिश किया है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से क्षत्रिय समाज बहुत आहत है और आगामी चुनाव में भाजपा ,एनडीए के विरोध करने का निर्णय लिया है। श्री सिंह ने बताया कि क्षत्रिय समाज ने देश में लोकतंत्र स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कई रियासतों का विलय कर राष्ट्र एकता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन आज के राजनीतिक दल क्षत्रिय समाज के योगदानों को नजर अंदाज करने का काम कर रहे हैं। भाजपा ने समाज को उपेक्षित किया है हम लोगों के साथ अन्याय हुआ है झारखंड में दो सीट पर भाजपा के सांसद थे लेकिन इस बार एक भी क्षत्रिय को उम्मीदवार नहीं बनाकर भाजपा और एनडीए ने नाइंसाफी की है।
वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय इकाई के उपाध्यक्ष मनी रत्न प्रताप देव उर्फ चंचल देव ने कहा कि झारखंड से भाजपा एवं एनडीए ने क्षत्रिय समाज का नेतृत्व को लगभग समाप्त करने का कार्य किया है उन्होंने बताया की चतरा एवं धनबाद लोकसभा से भारी मतों से जीतकर लोकसभा को जाने वाले क्षत्रिय समाज के उम्मीदवार को बेवजह बिना कारण बताएं टिकट से वंचित किया गया है उनके स्थान पर किसी भी लोकसभा से एक भी क्षत्रिय प्रत्याशियों को नहीं उतारना यह साफ संदेश भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए की है कि अब क्षत्रिय समाज की उनको आवश्यकता नहीं है ऐसे निर्णय का हम सभी क्षत्रिय समाज पुरजोर विरोध करते हैं ।उन्होंने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश में भाजपा को मजबूत करने के लिए क्षत्रिय समाज ने कमरतोड़ मेहनत की है और मजबूत योगदान दिया है। मनिरत्न प्रताप देव ने कहा कि क्षत्रिय महासभा भाजपा और एनडीए का पुरजोर विरोध आने वाली चुनाव में करेगी तभी भाजपा और इंडिया को क्षत्रिय समाज की ताकत समझ आएगी। मनी रन प्रताप देव ने कहा कि भाजपा ने यह आत्मघाती कदम उठाने का कार्य किया है उन्होंने भाजपा एवं इंडिया को सलाह देते हुए कहा कि अभी वक्त है वह झारखंड में क्षत्रिय समाज का भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करें ।उक्त अवसर पर विक्रांत सिंह ,क्षत्रिय सभा के संरक्षक ललन प्रताप देव, प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह, कामेश्वर प्रताप देव,देवेन्द्र सिंह, शैलेंद्र प्रताप देव, श्यामबरन सिंह, योगेंद्र सिंह ,नागेंद्र प्रताप देव ,लाल सिंह, धीरू सिंह, अक्षय सिंह, मंटू सिंह, सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

