श्री बंशीधर नगर: पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रामचंद्र केसरी ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय रांची में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पअर्पित कर उन्हें नमन किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भारत में निवास करने वाले सभी लोगों को समान अधिकार देने का कार्य किया है संविधान में व्यवस्था देने के कारण आज दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, वंचितों ,शोषित, लोगों के लिए विकास कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर शिक्षा को प्राथमिकता दिया है वह हमेशा कहा करते थे की शिक्षा के माध्यम से ऊंची से ऊंची मुकाम हासिल किया जा सकता है एवं हर घर को विकसित बनाया जा सकता है उन्होंने इस अवसर पर सभी से शिक्षा को अपनाने की अपील किया है।

