Home » अंतर्राष्ट्रीय » हाई स्कूल गरबाँध में अनियमितता की शिकायत की जांच बीईईओ विजय पांडे ने किया।

हाई स्कूल गरबाँध में अनियमितता की शिकायत की जांच बीईईओ विजय पांडे ने किया।

प्रशांत सहाय

बंशीधर नगर :  प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित हाईस्कूल गरबांध में विद्यालय विकास एवं खेल मद की राशि का घपला होने की खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग रेस हो गया है।

डीईओ के निर्देश पर बीईईओ विजय पांडेय ने मंगलवार को हाईस्कूल गरबांध जाकर घपला से संबंधित पूरे मामले की जांच पड़ताल की। इस दौरान विकास मद एवं खेल मद में मिले राशि में घपले की पुष्टि हुई है।

यहां विद्यालय प्रधान के द्वारा विद्यालय विकास एवं खेल मद में मिले राशि को ठिकाने लगाकर विद्यालय में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया गया था। यहां तक की विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिये ना तो पानी है और न ही तो बिजली की व्यवस्था है।

विद्यालय में साइंस लैब भी अव्यवस्थित है। खेल सामग्री भी नहीं है। बच्चे पुराने टूटे फूटे खेल सामग्री से ही खेलते हैं। जबकि विद्यालय की प्रधान ने विभाग की ओर से प्राप्त राशि का फर्जी तरीके से उपयोगिता प्रमाण पत्र बीआरसी केंद्र में जमा कर पूरी राशि को ठिकाने लगा दिया।

मामला गंभीर होता देख विद्यालय प्रधान आनन-फानन में वाउचर लेने वाले दुकानदारों को फोन कर विद्यालय में सामान भेजने का अनुरोध करने लगी। जिससे दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया।

उधर बीईईओ ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के प्रधान अर्चना कुमारी से पूरे मामले की जानकारी ली तथा अभिलेख की जांच पड़ताल की। जांच के बाद उन्होंने माना कि विद्यालय में गड़बड़ी हुई है। बीईईओ ने कहा कि मामले की जांच की गई है, रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपा जायेगा।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश