Home » अंतर्राष्ट्रीय » उत्क्रमित उच्च विद्यालय हलिवंता कला के छात्र-छात्राओं ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 94% सफलता प्राप्त करने में कामयाबी पाई।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय हलिवंता कला के  छात्र-छात्राओं ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 94%  सफलता प्राप्त करने में कामयाबी पाई।

बंशीधर नगर:(प्रशांत सहाय)उत्कमित उच्च विद्यालय हलिवंता के छात्र/छात्राओ ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में 204 छात्र/छात्राओ ने सफलता हासिल कर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार मेहता ने बताया कि विद्यालय के 217 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे , जिसमें से 204 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है जिसमें
प्रथम श्रेणी——-–107
द्वितीय श्रेणी———89
तृतीय श्रेणी———- 08
असफल। ——-–—-13
94 प्रतिशत– विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त करने में कामयाबी पाई है।
विद्यालय के
टॉप 10 छात्र/छात्रों का सूची


क्र स्0 नाम क्रमांक। प्रतिशत
1 आंनद कुमार 146 87.80
2.सुगंधा कुमारी 89 86.60
3.साक्षी कुमारी 04 79.40
4.रेखा कुमारी। 63 79.00
5.दिव्या कुमारी 01 77.60
6.प्रभाकर कु0पटेल 117 77.0
7.कनकलता कुमारी 94 76.4
8.पूनम कुमारी। 93 76.00
9.अंशिका कुमारी। 03 75.60
10सोनम कुमारी। 88 74.80
सभी विद्यार्थियों के सफलता पर
प्रधानाध्यापक संजय कुमार मेहता ने विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य का कामना एवम असफल विद्यार्थियों को एक बार पुनः कड़ी मेहनत करने का सुझाव देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश