
क्षत्रिय समाज ने महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया।
श्री बंशीधर नगर :(प्रशांत सहाय)अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नगर ऊंटारी अनुमंडल इकाई ने वीर कुंवर सिंह की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया। उक्त अवसर पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से क्षत्रिय परिवार के सदस्य उपस्थित थे। उक्त अवसर पर अनुमंडलीय उपाध्यक्ष चंचल प्रताप देव ने कहा कि स्वतंत्रता के महानायक वीर कुंवर सिंह का अदम साहस पूरे विश्व ने देखा है।उन्होंने अदम साहस का जो मिसाल कायम किया है ओ युगो -युगों तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही महानायक वीर कुंवर सिंह जो 80 वर्ष के उम्र में भी लड़ने एवं विजय हासिल करने का शौर्य पूरे विश्व ने देखा। उनकी भुजाओं की ताकत का लोहा पूरे विश्व ने माना । उन्होंने कहा कि अपने देश पर मर मिटने वाला ऐसा जवान जो अपनी 80 वर्ष के उम्र को भी झुठलाते हुए अंग्रेजो को अपनी तलवार की धार से पहचाना कराई। श्री देव कहा की महानायक वीर कुंवर सिंह ने अपना प्रथम कर्तव्य राष्ट्र सेवा और राष्ट्र सुरक्षा को हमेशा से माना। श्री देव ने कहा कि उन्हीं के बतलाए हुए और दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए आज तक भारत के सारे क्षत्रिय समाज भारत की रक्षा करने के लिए अपने बलिदान देने के लिए समय-समय पर आगे आते रहे हैं और भारत मां का सर को हमेशा से ऊंचा रखने के लिए अपने सर की बलि देने से पीछे नही हटे।उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज का राष्ट्र प्रेम सर्वप्रथम कर्तव्य है, राष्ट्र प्रेम क्षत्रिय समाज के लिए सर्वोपरि है ,सशक्त भारत का निर्माण में क्षत्रिय समाज ने अहम भूमिका निभाया है और भविष्य में आगे निभाएगा ।चंचल प्रताप देव ने कहा कि हम सबों को महानायक वीर कुंवर सिंह के बताए हुए रास्ते पर चलकर अपने देश के लिए हमेशा मर मिटने एवं बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए। मौके पर इंदल सिंह, दादू सिंह, देवेंद्र सिंह ,राकेश सिंह, श्यामबरन सिंह, नीलू सिंह, दीपक सिंह ,मनोज प्रताप देव, बलवंत प्रताप देव ,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

