
`
श्री बंशीधर नगर, :(प्रशांत सहाय)स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में झारखंड माध्यमिक परीक्षा 2024 में विद्यालय स्तरीय टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का शुभारंभ भारत माता, ओम, मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर विद्यालय के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, अभिभावक ब्रजेश कुमार चौबे, गिरजा शंकर पांडे, शशि मोहन चौबे, रवि शंकर सिंह, राकेश कुमार सिंह और प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लेबर नेवर गोज इन भेंन। आप सभी भैया-बहन मेहनत करके परचम लहराया जो परिवार विद्यालय और समाज के लिए गौरव की बात है। उपाध्यक्ष डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल ने कहा कि आगे की पढ़ाई नियमित कक्षाएं कर करें। आपका नींव मजबूत हो गया है अब आगे भवन का निर्माण मजबूती से करें और हमारी यह अभिलाषा है कि आप में से कोई यूपीएससी क्रैक करें। विद्यालय टॉपर बहन साक्षी ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने गुरु का के बाद का पालन हमेशा करते रहनी चाहिए उन्हें जज नहीं करना चाहिए और अभिभावक भी बच्चों को दूसरे से तुलना न करके उसकी एबिलिटी को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
भैया आर्यन विभूति ने कहा कि शिक्षक हमारे प्रेरणा होते हैं उन्हीं के आशीर्वाद से हम सभी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। अभिभावक गिरजा पांडे, ब्रजेश कुमार चौबे एवं आचार्य सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव ने बच्चों को मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी भैया-बहन ने कठिन परिश्रम करके विद्यालय का नाम रौशन किया। आप सभी भैया-बहन इसी तरह आगे भी परचम लहराते रहे।
प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष जो भैया-बहन 97% से ऊपर अंक लायेंगे उन्हें अपने तरफ से ₹5000 की राशि तथा आचार्य सुजीत कुमार दुबे की तरफ से भी ₹5000 की राशि प्रदान की जाएगी तथा विद्यालय 11th कक्षा की पढ़ाई में लगने वाली सभी पुस्तकें उन्हें भेंट करेगी। सम्मानित होने वाले भैया बहन-
- साक्षी चौबे, ब्रजेश कुमार चौबे 95.6%
- निशीबाला चौबे, शशि मोहन चौबे 93.4%
- प्रिया कुमारी, मनोज पाल 93% आर्यन विभूति, पारस विभूति 93%
- माही राज, आनंद प्रसाद 92.8%
- मुस्कान कुमारी, गोरखनाथ गुप्ता 92.6%
- आरूषी कुमारी, जितेंद्र प्रसाद 92.2%
- शिवराज प्रसाद, ज्वाला प्रसाद 91.8%
- मुस्कान सिंह, राकेश सिंह 91.6%
- रागिनी कुमारी, धीरज कुमार 91.4%
ज्योति प्रिया, ऋषिकांत प्रसाद गुप्ता 91.4% - पलक पांडे, श्याम नाथ पांडे 91.2%
इन सभी भैया बहनों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र और डायरी देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय के सभी वाहन चालकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले वाहन चालक-
मुकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा, राजा तिवारी , अनूप कुमार, मुस्लिम, गौरव कुमार, बसंत यादव, कमलेश यादव, मिथिलेश कुमार, कमलेश कुमार श्रीवास्तव ।
वे हर परिस्थिति में बच्चों को विद्यालय में ससमय व सुरक्षित लाते और ले जाते है। इस कार्यक्रम में अभिभावक राकेश कुमार सिंह, युवराज प्रसाद, प्रभादेवी, उमा सिंह,सुजाता देवी, जितेंद्र कुमार, मनोज पाल आचार्य कौशलेंद्र झा, नीरज कुमार सिंह, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, अविनाश कुमार, नंदलाल पांडे, दिनेश कुमार, कृष्ण मुरारी, अंकित जैन, सत्येंद्र प्रजापति, कृष्ण कुमार पांडे, उमेश कुमार, प्रसून कुमार, प्रदीप कुमार आचार्य नीति कुमारी प्रियंवदा, प्राची चौबे, रेनू पाठक सलोनी, नेहा आदि उपस्थित थे।

