Home » अंतर्राष्ट्रीय » फंदे पर झूलता मिला वीडियो का शव

फंदे पर झूलता मिला वीडियो का शव

विसुनपुरा: विशुनपुरा बीडीओ हीरक मन्नान केरकेटा का शव शनिवार की दोपहर उनके आवास पर फंदे से झूलता हुआ मिला है। जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही उनके आवास का दरवाजा बंद था। जब ब्लाक स्टाप दोपहर तीन बजे किसी कागजात पर उनसे हस्ताक्षर कराने गए तो दरवाजा बंद था।

सुबह से ही दरवाजा बंद रहने एवं लगातार फोन करने के बावजूद भी फोन रिसीव नहीं करने पर कर्मियों ने इसकी सूचना विसुनपुरा थाना को दी। पुलिस ने खिड़की से झाक कर देखा तो उनका शव रस्सी से झूल रहा था। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों का इंतजार कर रही है। वहीं उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश