Home » अंतर्राष्ट्रीय » भीषण गर्मी में लोगों को जलपान कराना मानव सेवा का उत्कृष्ठ उदाहरण। सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल

भीषण गर्मी में लोगों को जलपान  कराना मानव सेवा का उत्कृष्ठ उदाहरण। सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल

स्वर्गीय रामदेनी साह एवं स्वर्गीय यमुना देवी के स्मृति में राम प्रसाद जर्दा मर्चेंट ने शहर के चचेरिया में पनशाला खोला।

श्री बंशीधर नगर : (प्रशांत सहाय)राम प्रसाद (जर्दा मर्चेंट) एवं हृदयानंद कमलापुरी (रूपमहल) की ओर से स्व. रामदेनी साह एवं स्व. यमुना देवी की स्मृति में शहर के चेचरिया में पनशाला खोला गया। पनशाला का शुभारंभ गढ़वा जिला बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इसके बाद राहगीरों को पानी पिलाकर पनशाला की शुरुआत की। उक्त अवसर पर सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगो को जलपान कराना बहुत ही पुण्य का काम है और मानव सेवा का यह उत्कृष्ठ उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता के याद में लोगों के बीच में जाकर सेवा करना यह योग सुपुत्रों एवं परिजनों का ही कार्य हो सकता है उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि इनके माता-पिता एवं परिजनों के द्वारा इन्हें उच्च कोटि का संस्कार दिया गया। हम सब भी आज सौभाग्यशाली हैं कि मानव सेवा के लिए पनशाला का शुभारंभ करने का सहभागिता मिलने का अवसर प्रदान हुआ ।श्री लाल ने कहा की स्व राम देनी साह जी के परिवार को मैं बरसों से जानता हूं यह परिवार समाज सेवा और मानव सेवा में हमेशा से बढ़-चढ़कर कार्य करते आए हैं।इसी के अंतर्गत आज पनशाला  खोला गया है।पनशाला खुलने से राहगीरों को खासकर मार्केट में अपने कार्य करने आने वाले लोगों को शुद्ध जल की व्यवस्था हो जाने से बहुत ही सहूलियत मिलेगा।

उस मौके पर हेमंत प्रताप देव, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, झारखंड चेंबर नगर इकाई के अध्यक्ष शंभू सौदागर, सचिव गोपाल जायसवाल, उमेश प्रसाद, कामता प्रसाद, अशोक जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद, मंदीप प्रसाद, अजित चौबे, ललसु राम, महमूद आलम, अंजुमन के सदर तौहीद खां, सुदर्शन प्रसाद, अजय प्रसाद, शुभम प्रकाश, धर्मेंद्र प्रताप देव, रजनीश प्रताप देव, शैलेंद्र प्रताप देव, मिंटू कुमार, संतोष कुमार, विद्याभास्कर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश