Home » अंतर्राष्ट्रीय » पति- पत्नी के झगड़ा सुलझाने गई महिला का झगड़ रहे पति- पत्नी ने मिल कर किया हत्या।

पति- पत्नी के झगड़ा सुलझाने गई महिला का झगड़ रहे पति- पत्नी ने मिल कर किया हत्या।

मझिआंव : थाना क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ गांव के भदई टोला में पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने गई अधेड़ महिला की दोनों पति-पत्नी ने मिलकर हत्या कर दी। दोनों की पिटाई से महिला बेहोश हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला की पहचान रामसूरत पासवान की 55 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतका के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि उसका पड़ोसी बली पासवान का पुत्र आनंद पासवान एवं उसकी पत्नी प्रतिमा देवी किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच मेरा मौसेरा भाई लव कुमार लड़ रहे पति-पत्नी को समझाने गया।

समझाने की बात सुनते ही आपस में लड़ रहे आनंद पासवान एवं उसकी पत्नी प्रमिला देवी ने लव को पीटते हुये बोले कि तुम मेरे घर के झगड़ा सुलझाने वाले कौन होते हो। इधर लव कुमार को पिटते देख उसकी मौसी उर्मिला देवी बचाने गई। उसके बाद गुस्सा में आकर आनंद पासवान एवं उसकी पत्नी प्रतिमा देवी ने उर्मिला का हाथ मरोड़ कर जमीन पर पटक दिया।

जिसके कारण वह बेहोश हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा भेज दिया है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश