Home » अंतर्राष्ट्रीय » खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है – दीपक प्रताप देव

खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है –  दीपक प्रताप देव

विशुनपुरा: (प्रशांत सहाय)विशुनपुरा चाँद क्रिकेट क्लब के तत्वधान में दर स्कूल पास सीजन 2 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल खेलने मानसिक एवं शारीरिक बिकास होती है. खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये.इस क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है ऐसे आयोजन से प्रतिभा को निखरने में सहायता मिलता है जिसके लिए आयोजनकर्ता को भी धन्यवाद देता हूं।
उद्घाटन मैच विशुनपुरा गांधी क्रिकेट क्लब एवं खरौंधी चंदनी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.

विशुनपुरा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित दस ओवर मे सात बीकेट खोकर 64 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाबी पारी खेलने उतरी खरोँधी टीम दस ओवर मे नव बीकेट खोकर 63 रन ही बना पायी.
विशुनपुरा टीम दो रन से मैच को जीता लिया.

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, कमिटी के अध्यक्ष गुलाम राजा, सचिव डॉ समसे आलम, कोषाध्यक्ष मोबारक अंसारी, डाइरेक्टर मुना अंसारी, सदारत मतवर अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश