कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी
मोदी जी सभी मोर्चो पर फेल साबित हुए है।
श्री बंशीधर नगर : (प्रशांत सहाय)लोकसभा चुनाव में पलामू से इंडिया गठबंधन के जीत सुनिश्चित है साथ ही केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनेगी उक्त बातें पूर्व विधायक सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज राजेंद्र प्रताप देव ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा।श्री देव ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार को जनता ने 10 सालों तक मौका दिया इन 10 सालों में जनता अपेक्षा करती थी कि मोदी सरकार युवाओं , बेरोजगारों , गरीबों , शोषितों , वंचितों ,किसानों के लिए कार्य करेंगे परंतु मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में सिर्फ भारत की जनता को झांसा देने का काम किया है उन्हें ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चे पर बिफल हुई है। आज देश में महंगाई चरम पर है महंगाई के कारण आम लोग मध्यम वर्ग के परिवार का बजट फेल हो गया है वहीं रोजगार छिना जा रहा है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश हित में कोई कार्य नहीं कर पाए देश की जनता से उनका कोई लगाव नहीं है जिसके कारण

आज पूरे देश में मोदी जी का विरोध है और कांग्रेस का लहर है ।उन्होंने कहा कि पलामू की जनता इस बार यहां से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ममता भुइयां को भारी मतों से जीता कर दिल्ली में अपनी आवाज बनाने का निर्णय ले लिया है। श्री देव ने सांसद बी डी राम पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 साल से सांसद पूरी तरह फेल साबित हुए हैं जनता से कट के रहना उनकी आदत है श्री देव ने कहा कि वर्तमान सांसद की निष्कर्ता के कारण इस क्षेत्र से चलने वाली वंदे भारत को दूसरे क्षेत्र से चलाया जा रहा है वहीं पलामू से चलने वाले त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस एवं पैसेंजर सहित कई गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है और संसद बड़ी बड़ी बातें किया करते हैं ।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का लगाया हुआ एक भी उद्योग पलामू सहित इन क्षेत्रों में दिखला दिया जाए। बिना उद्योग के जनता एवं आम लोगो को रोजगार कैसे मिलेगा। यहां का युवा पलायन क्यों नहीं करें युवाओं के बीच रोजी-रोटी के सवाल खड़ा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत आज विश्व में पिछड़ता जा रहा है और मोदी जी बार-बार भारत को आगे बढ़ाने की बात करते हैं उन्हें जनता अगले चुनाव में सबक सिखाने का मन बना लिया है और दिल्ली के गद्दी से हटकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार को बनाने का मन बना लिया है।
मौके पर कांग्रेस के जिले के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंश चौबे ने कहा कि मोदी जी गरीबों ,मध्यम वर्ग के परिवारों, किसानों, के विरोधी हैं।
आज युवावों के सामने पलायन की स्थिति बनी हुई है परंतु मोदी जी इस क्षेत्र में कभी रोजगार की बात नहीं किया ।उन्होंने कहा कि मोदी जी को मंडल डैम के बारे चिरमिरी लाइन के बारे में जरूर बात करें उन्होंने कहा कि इस बार पलामू लोकसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है गांव-गांव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ममता भुइयां के प्रति सहानुभूति और लहर देखी जा रही है। मौके पर मोबिन अंसारी, अब्दुल मलाल, जयप्रकाश पांडेय, साकेत सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, उपेंद्र राम सहित अन्यलोग उपस्थित थे।
