Home » अंतर्राष्ट्रीय » श्री सर्वेश्वरी समूह ने मरीजो के बीच खाद्य पदार्थ एवं हाथ पंखा का वितरण किया।

श्री सर्वेश्वरी समूह ने मरीजो के बीच  खाद्य पदार्थ एवं हाथ पंखा का वितरण किया।

श्री बंशीधर नगर :(प्रशांत सहाय):स्थानीय श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल नगर ऊंटारी , वृद्धा आश्रम,एवं कुपोषण केंद्र नगर ऊंटारी में जाकर वहां उपस्थित मरीज एवं वृद्ध लोगों के बीच ब्रेड ,बिस्कुट, फल एवं हाथ पंखा का वितरण किया । समूह के सदस्यों ने उन लोगों का हाल-चाल जाना एवं उन्हें अपने स्वास्थ्य का ख्याल करने की सलाह दी। मौके पर श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर उंटारी के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने बताया कि भीषण गर्मी में अस्पतालों में मरीजों के बीच हाथ पंखा का वितरण किया गया है जिससे वह अपने परिजनों के सहयोग से इस गर्मी से निजात पा सके ,साथ ही स्वास्थ्य लाभ के लिए खाद्य पदार्थ में ब्रेड ,बिस्किट, फल का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी समय-समय पर जन मानश के सेवा का कार्य करते रहा है।उन्होंने कहा कि समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत मानव मात्र की सेवा करना प्रथम कर्तव्य में शामिल है उसी के अंतर्गत हम समय-समय पर मरीजों, बृद्धजनो ,जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें यथासंभव सहयोग करते हैं और उनका हाल-चाल लेते हैं। उन्होंने कहा की मरीज से मिलकर उनका हाल-चाल जानना भी उन्हें शक्ति प्रदान करता है वृद्ध आश्रम में समय-समय पर जाकर उन वृद्ध जनों से हाल-चाल जानना उन्हें फल फूल एवं अन्य सामग्री का सहयोग करते रहने से उन सबों को अपने परिवार की कमी नहीं खलता है और उन्हें मजबूत शक्ति प्रदान होता है।श्री देव ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह हमेशा से समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए अनेकों कदम उठाता रहा हैं इसी के अंतर्गत आज 41 मरीजो एवं वृद्ध आश्रम में उपस्थित लोगों के बीच में सामग्री वितरण एवम उनका हाल-चाल जाना एवं जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना की गई है। श्री देव ने लोगों से जनमानस की सेवा में बढ़-कर का हिस्सा लेने की अपील किया है। मौके पर मनोज प्रताप देव ,श्रीकांत सिन्हा,नागेंद्र कुमार, नवनीत कुमार सिन्हा, प्रभात रंजन सहाय,सुनील खलको,अनिल कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश