

श्री बंशीधर नगर: (प्रशांत सहाय)स्थानीय आर के पब्लिक स्कूल अधौरा के छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में परचम लहराते हुए सत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है ।जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल एल के ओझा ने बतलाया कि सीबीएसई के द्वारा आयोजित मैट्रिक के परीक्षा में शामिल सभी छात्र सफल हुए हैं जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बतलाया कि विद्यालय लगातार गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने में सफलता प्राप्त की है और नगर ऊंटरी के साथ-साथ जिले में एक ऊंची मुकाम को हासिल किया है ।परीक्षा में सफल छात्रों में छात्रा शालिनी श्रीवास्तव ने 92.60 प्रतिशत हासिल कर स्कूल टॉपर बनी ।जबकि अंशिका जायसवाल 91.20 प्रतिशत नंबर के साथ दूसरा, पवन प्रभात ने 90 प्रतिशत नंबर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार एवं विद्यालय का मान को बढ़ाया है ।वही आदित्य गुप्ता ने 89 . 40 ,जिज्ञासु शुक्ला ने 87 . 60 सौम्या शुक्ला ने 87 . 40 शंभू रानी ने 86.80 तमीज राजा ने 85.0 आकृति तिवारी ने 83.20 एवं तान्या कुमारी सिंह ने 79 प्रतिशत नंबर हासिल कर टॉप टेन में अपना जगह बनाया है। परीक्षा फल आने के पश्चात स्कूल के निर्देश अलखनाथ पांडे ने कहा कि जिस लक्ष्य को लेकर श्री बंशीधर नगर में विद्यालय खोला गया था उस लक्ष्य की प्राप्ति की ओर विद्यालय बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों की कड़ी मेहनत के फल स्वरुप आज विद्यालय में यहां के विद्यार्थी अधिकांश 90% के आसपास मार्क्सलाकर यह उम्मीद जगाई है कि आने वाले दिनों में वह देश के ऊंचे पदों पर सेवा देकर अपने क्षेत्र, एवम विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे ।श्री पांडे ने बताया की आर के पब्लिक स्कूल दक्ष शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था कराई जाती है हमेशा से गुणवता युक्त शिक्षा कैसे दिया जाए इसके लिए प्रबंधक डे बाई डे सोचता है उसे पर काम करता है उसमें हम सब को सफलता मिला है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों के भी पूरी व्यवस्था है साइंस के लिए लैब हो या अन्य सामग्रियों की व्यवस्था हो यह पूरी की जा चुकी है। आने वाले दिनों में यहां से अध्ययनरत्र छात्र-छात्राएं और ऊंची मुकाम को हासिल करने में सफलता प्राप्त करेंगे उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दिया है।
