Home » अंतर्राष्ट्रीय » जन्माष्टमी से श्री राधा बंशीधर जी युगल सरकार नए परिधान में भक्तों को दर्शन देंगे

जन्माष्टमी से श्री राधा बंशीधर जी युगल सरकार नए परिधान में भक्तों को दर्शन देंगे

प्रशांत सहाय
श्री बंशीधर नगर: श्री राधा वंशीधर जी युगल सरकार इस वर्ष जन्माष्टमी से नए आकर्षक परिधान में नजर आएंगे। श्री राधा वंशीधर जी के वस्त्रों की डिजाइन अयोध्या श्री रामलला जी के वस्त्र की डिजाइन करने वाले ख्यातिप्राप्त वस्त्र डिजाइनर मनीष त्रिपाठी करेंगे। इसके लिए मनीष त्रिपाठी ने श्री बंशीधर मंदिर ट्रस्ट को अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट को लंबे समय से श्री राधा वंशीधर जी युगल सरकार के परिधान में बदलाव की आवश्यकता महसूस हो रही थी।

इसी बात को लेकर सोमवार को मंदिर ट्रस्ट की ओर से अयोध्या श्री रामलला जी के वस्त्र डिजाइनर मनीष त्रिपाठी से संपर्क कर उनसे भगवान का दर्शन पूजन और वस्त्र डिजाइन करने के लिए आमंत्रित किया गया। श्री त्रिपाठी ने हर्षित ने होकर ट्रस्ट के आमंत्रण को स्वीकार किया।

श्री देव ने जानकारी दी कि बहुत ही सरल और सहज स्वभाव के श्री त्रिपाठी ने कहा कि भगवान का वस्त्र डिजाइन करना उनके लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने जून महीने में श्री बंशीधर नगर आने और आगामी जन्माष्टमी के मौके पर नए परिधान तैयार करने का भरोसा दिया है। श्री देव ने बताया कि जन्माष्टमी से भगवान नए परिधान में दिखेंगे।

ट्रस्ट के सलाहकार (आध्यात्मिक) श्रीकांत मिश्र ने कहा कि श्री राधा वंशीधर जी नए परिधान में और अधिक आकर्षक दिखेंगे और श्रद्धालुओं को और अधिक मोहित करेंगे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश