Home » अंतर्राष्ट्रीय » स्थानीय आर के पब्लिक स्कूल में जल्द ही इंटर के शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे स्थानीय विद्यार्थी ।अलखनाथ पांडे

स्थानीय आर के पब्लिक स्कूल में जल्द ही इंटर के शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे स्थानीय विद्यार्थी ।अलखनाथ पांडे

श्री बंशीधर नगर:(-प्रशांत सहाय) जल्द ही अधौरा स्थित आरके पब्लिक स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से इंटर का मान्यता मिल जायेगा.उक्त जानकारी सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान स्कूल के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने दिया. उन्होंने बताया की स्थापना काल से ही आरके पब्लिक स्कूल श्री बंशीधर नगर में शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर रहा है.2020 में सीबीएसई मैट्रिक तक की मान्यता स्कूल को मिली थी.2024 के परीक्षा में स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा.35 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.सभी बच्चे फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुआ. चार बच्चो का मार्क्स 90 प्रतिशत से अधिक रहा. इतने छोटे जगह में ऐसी सफलता स्कूल के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से संभव हो सका है. श्री बंशीधर नगर में प्रतिभा की कमी नही थी. उचित प्लेटफार्म नही मिलने के कारण प्रतिभा सामने नही आ पा रही थी. उन्होंने बताया की नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल में हर प्रकार के बुनियादी ढांचा का विकास किया गया है. स्मार्ट क्लास, लैब, पुस्तकालय, खेल मैदान सहित अन्य जरूरी चीजों का विकास गया है.उन्होंने बताया की स्कूल में नई शिक्षा नीति के तहत 25 प्रतिशत गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है.प्रेस वार्ता के प्रिंसिपल एलके ओझा भी मौजूद थे.

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश