Home » अंतर्राष्ट्रीय » भ्रष्टाचार की बलि चढ़ी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर की विकास योजनाए

भ्रष्टाचार की बलि चढ़ी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर की विकास योजनाए

बंशीधर नगर 🙁 प्रशांत सहाय)श्री बंशीधर नगर नपं में विकास के नाम पर सरकारी राशि की जमकर लूट हुई है। लूट इस कदर हुई है कि यहां लाखों रुपये की लागत से बना पीसीसी पथ बनने के तीन माह के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो गया है। यूं कहें तो सड़क निर्माण में गुणवत्ता के बजाय कमीशनखोरी की प्राथमिकता दी गई। कमीशन के आगे गुणवत्ता गौण हो गई। नतीजा सड़क बनने के कुछ माह बाद ही सड़क के उड़े परखच्चे चीख चीख कर कमीशनखोरी की व्यथा कथा सुना रहे हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत इससे अनभिज्ञ है।

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो में गत मार्च माह में लगभग दस लाख रुपये की लागत से महेंद्र प्रसाद के घर से सुधीर प्रजापति के खेत तक लगभग 7 सौ फीट पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है। ठेकेदार के द्वारा घटिया सड़क निर्माण कराये जाने के कारण निर्माण कार्य पूर्ण होने के एक माह के भीतर ही सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि उक्त पथ पर बाईक का भी परिचालन नहीं हुआ है। अगर उक्त सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन हो जाय तो सड़क का नामोनिशान मिट जायेगा।

ग्रामीण आलोक प्रसाद गुप्ता, संजय दास, लखन दास, पिंटू दास, कमलेश कुमार ने बताया कि यह सड़क होली बाद बना है। सड़क निर्माण में घटिया मैटेरियल और बालू की जगह भसी का उपयोग किया गया। सड़क की मोटाई भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया गया। जिससे सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क के किनारे अभी तक मिट्टी फिलिंग भी नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उधर वार्ड नंबर 13 में विजय सिंह के घर से लेकर बैजनाथ सिंह के घर तक लगभग सात लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ का भी यही हाल है। यहां सड़क निर्माण के कुछ माह में सड़क भूसा की तरह उड़ गया है। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के चलने के कारण सड़क पर बिखरे गिट्टी उड़ने से लोगों के कभी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार होने का अंदेशा बना हुआ है। यही हाल सभी वार्डों का है।

पीसीसी पथ, नाली एवं पटिया निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। नतीजा पीसीसी पथ, नाली एवं पटिया निर्माण के साथ ही ध्वस्त हो जा रहा है।

क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी

इस संबंध में पूछने पर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क अगर क्षतिग्रस्त हुआ है तो संवेदक से पुनः निर्माण कराया जायेगा। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश