Home » अंतर्राष्ट्रीय » खबर छपने के बाद नगर पंचायत प्रशासन रेस बंद पड़े जलमीनार को दुरुस्त करने का कार्य शुरू।

खबर छपने के बाद नगर पंचायत प्रशासन रेस बंद पड़े जलमीनार को दुरुस्त करने का कार्य शुरू।

बंशीधर नगर : भारत स्टार न्यूज़ में बुधवार  को श्री बंशीधर नगर पंचायत में कमीशन खोरी की भेंट चढ़ी विकास योजनाएं 51 में 30 जलमीनार के खराब एवं बेकार होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद नपं प्रशासन रेस हो गया है। नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार के निर्देश पर गुरुवार से खराब पड़े जलमीनार को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

यहां बताते चलें कि करोंड़ो रुपये की लागत से नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल एवं नल से जल मुहैया कराने को लेकर 51 जलमीनार लगाये गये हैं। एक जलमीनार से लगभग 30 घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है।

जलमीनार लोगों की प्यास बुझाने एवं नल से जल उपलब्ध कराने के बजाय खुद प्यासे हैं। शहर के अधिकांश जलमीनार खराब एवं बेकार पड़े हुये हैं। उधर खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत की ओर से गर्ल्स हाईस्कूल के सामने लगाये गये जलमीनार को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश