संगीता कुमारी संयोजक एवं लवली आनंद सहसंयोजक बनी


बंशीधर नगर: (प्रशांत सहाय)चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर इकाई का फैन्सी मैरेज गार्डेन में चेंबर महिला संगठन का सम्मेलन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक राम प्रसाद, धर्मचंद्र लाल अग्रवाल ,उदय जायसवाल, शमीम खान, के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।सम्मेलन में वैसे 10 महिलाएं जो आर्थिक स्थिति से कमजोर होते हुए भी अपनी व्यापार एवं सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहतीं हैं उन्हें चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा शाल तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।उसके बाद चेंबर महिला टीम का संगठित करने हेतु चेंबर महिला संयोजक, श्री मति संगीता कुमारी तथा सह संयोजक लवली आनंद सहित 20 महिलाओं को संघटन में स्थान दिया गया । उक्त अवसर चेंबर के अध्यक्ष सम्भू सौदागर ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित की गयी थी ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले मंच, संचालक चेंबर उपाध्यक्ष ह्रदयानंद कमलापुरी ने किया ।उक्त अवसर पर सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल,मानद सदस्य डाक्टर धर्म चन्द लाल अग्रवाल ,, कार्यक्रम में उपस्थित , उपाध्यक्ष उमेश कुमार,,सह सचिव छोटू रंजन,, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य, बिनोद कांश्य कार ,दिलू चौबे,, चन्द्र प्रकाश,मिक्की जायसवाल,राजीव सोनी,रूपेश, राकेश,शालू, आनंद,रमेश कुमार, बिरेंद्र कुमार , बिरेंद्र सत्यम ,गोपाल प्रसाद, अरुण जी ,सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं व्यवसायी उपस्थित थे।
