

बंशीधर नगर: एन एच 75 पर पाल्हे कला के निकट मध्य रात्रि ट्रक एवं टेम्पो की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई एवं 5 गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। सभी मृतक सिरिया टोंगर गांव के रहने वाले हैं। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार एक टेंपू पर स्वार होकर उक्त गांव के 10-12 लोग शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ने नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मालवाहक ट्रक से टक्कर हो गई। मरने वालों में राजकुमार भुइयां 50वर्ष, अरुण भुइयां 25 वर्ष, राजा भुइयां 22 वर्ष एवं दो अन्य बतलाया जा रहा हैं। जबकि घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
