Home » अंतर्राष्ट्रीय » शिक्षक कड़ी मेहनत से बच्चों की जिंदगी को संवारने का काम करते हैं। शैलेश चौबे

शिक्षक  कड़ी मेहनत से बच्चों की जिंदगी को संवारने का काम करते  हैं। शैलेश चौबे

श्री बंशीधर नगर : प्रखंड के सभी हाईस्कूल, मध्य, उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक एवं नव प्राथमिक विद्यालय के सभी प्राधानाध्यापकों की बैठक शुक्रवार को प्लस टू हाईस्कूल के सभागार में हुई। बैठक में मौजूद प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे को बीईईओ विजय पांडेय ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

उस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष श्री चौबे ने सभी प्रधानाध्यापको को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी शिक्षा के स्तंभ हैं, आप लोग कड़ी मेहनत व लगन से बच्चों की जिंदगी को संवारने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रधानाध्यापकों के पास समस्याओं का अम्बार है, लेकिन आपलोग समस्याओं का निदान करते हुये आगे बढ़ते रहते हैं।

बीईईओ विजय पांडेय ने विभागीय कार्यो की समीक्षा की तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि साप्ताहिक रेल प्रोजेक्ट के तहत होने वाली परीक्षा सभी विद्यालयों में हो इसे सुनिश्चित किया जाय। परीक्षा लेने के बाद विभाग द्वारा भेजी गई लिंक को अवश्य भरें। साथ ही परीक्षा लेने के उपरांत बच्चों के कॉपी का मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने प्लांटेशन का लिंक भरने का निर्देश दिया।

बीईईओ ने कहा कि पोषक क्षेत्र के सभी 6-14 आयु वर्ग के अनामांकित बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने, कोई भी बच्चा अनामांकित न रहे इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम को गम्भीरता से लागू कराना सुनिश्चित करें। बीईईओ विजय पांडेय ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक ई विद्या वाहिनी में शिक्षक, बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी प्रधानाध्यापक प्रतिदिन एमडीएम का एसएमएस करेंगे।

बीआरपी श्रीकांत चौबे ने प्रयास कार्यक्रम के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि हाउस का निर्माण करते हुये विद्यालय के पोषक क्षेत्र के प्रत्येक टोले के नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगें। ट्रांजिशन, प्रोजेक्ट इंफैक्ट, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर उसे विद्यालय में लागू कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नहीं आने वाले बच्चों के लिये विशेष अभियान चलाकर उनके अभिभावकों से मिलकर बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह करेंगे।

उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत विद्यालयों में लागू हो इसे प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करें। श्री चौबे ने प्रयास-सह-प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चार हाउस का निर्माण, बाल संसद का गठन, करने, विभिन्न क्लबों का गठन, चारों हाउस द्वारा नोटिस बोर्ड का निर्माण और उसे सुसज्जित करने, आदर्श प्रार्थना सभा का आयोजन जिसमें हाउस स्तर पर बच्चों को पंक्तिबद्ध होना, अपना ध्वज लगाना, प्रार्थना सभा में समाचार, सामान्य ज्ञान, आज का विचार एवं प्रस्तावना को पढ़ा जाना, सप्ताह में दो से तीन व्यायाम एवं योगाभ्यास कराना, प्रोजेक्ट रेल के टॉपर को सम्मानित करना, बच्चों का पोशाक, नाखून की स्वच्छता की जांच करना, महापुरुषों को याद करना, कक्षा-कक्ष कि सफाई सहित अन्य कार्यों की जानकारी से अवगत कराया और कहा कि ये सभी कार्यक्रम विद्यालयों में शत प्रतिशत लागू कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में बीपीओ तहमीना प्रवीण, बीआरपी श्रीकांत चौबे, सीआरपी संजय कुमार सिंह, शक्तिदास, सिन्हा, सुबोध कुमार, वीरेन्द्र प्रजापति, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा,अविनाश सहाय, उदय कुमार, विनोद ठाकुर, अलीम अंसारी, राजनाथ राम, नित्यानंद तिवारी, अखिलेश प्रसाद, अविनाश कुमार सिन्हा, रागिनी रवानी, संजीता कुमारी, तस्लीमा खातून, अनूप विश्वकर्मा, बबिता सिंह, नीलम पांडेय, संध्या कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

बंशीधर फाइटर को दूधी उत्तर प्रदेश की टीम ने 6 विकेट से हराकर किताब पर कब्जा किया।

श्री बंशीधर नगर:अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश