
बंशीधर नगर:(प्रशांत सहाय) जब तक भारत में हिंदू बहुसंख्यक है भारत में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान लागू रहेगा, लोकतंत्र रहेगा, जिस दिन हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे भारत में कोई लोकतंत्र कोई संविधान नहीं रहेगा उक्त बातें झारखंड विधानसभा के विपक्ष के नेता पूर्व मंत्री भाजपा नेता अमर कुमार बावरी ने श्री बंशीधर नगर ऊंटारी में कार्यकर्ता सम्मान समारोह एवं विजय संकल्प रैली कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। श्री बावरी ने कहा कि कांग्रेस एवं हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन भारत में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है ।आदिवासियों, दलितों, पिछड़े गरीबों, किसानों, वंचितों ,शोषितो को मिटाने का सपना कांग्रेस ,हेमंत की गठबंधन देख रही है,जिसे भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्र प्रेमी कार्यकर्ता ,भारत की जनता, भारत के किसान,दलित, आदिवासी ,पिछड़ा कभी सफल नहीं होने देगा ।उन्होंने कहा 1947 में देश का बंटवारा धर्म के आधार पर ही किया गया था भारत के दो टुकड़े कर पाकिस्तान का निर्माण हुआ।जिन्ना इस्लामी राष्ट्र के नाम पर देश को बाटा उन्होंने कहा कि उसने कहा था हमारी आबादी अब ज्यादा है अब हम किसी संविधान को नहीं मानेंगे हमारा अपना संविधान होगा वही मंशुबे आज इंडिया गठबंधन के कुछ नेता मन में पाले हुए हैं जिसे भारतीय जनता पार्टी एवं भारत की जनता यहां के आदिवासी ,दलित,पिछड़ा,, गरीब कभी सफल नहीं होने देगा हर मोर्चे पर हम लड़ेंगे और भारत के अस्मिता को बचाएंगे। उन्होंने कहाकी ससंथाल में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है मुसलमान की आबादी तेजी से बढ़ रही है वहां पर बांग्लादेश से लोगों को बुलाकर नागरिकता दिया जा रहा है उनको सरकारी सुविधा दिया जा रहा है और आदिवासी और दलित पिछड़ों गरीबों और वंचितों का हक मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार
आदिवासी, दलित , गरीब विरोधी है पिछड़ा विरोधी है ।

उन्होंने पलामू के जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम यहां के सभी विधानसभा को जीतने में सफलता प्राप्त किया है तो यहां की जनता और कार्यकर्ताओ के भाजपा के प्रति निष्ठा को बताता है उन्होंने मोदी जी के सरकार में लगातार तीसरी बार सरकार बनने के लिए यहां जनता कार्यकर्ताओं को बधाई दिया है और उनका अभिनंदन किया है ।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर लोकसभा के चुनाव में हम लोगों ने 52 विधानसभाओं पर जीत हासिल किया है जिसे आने वाले विधानसभा में हम बढ़ाएंगे ।

उन्होंने भानु प्रताप शाही के बारे में बोलते हुए कहा कि भानु प्रताप साहब सिर्फ भवनाथपुर की आवाज नहीं है वह झारखंड की आवाज है भानु प्रताप जब बोलते हैं पूरा झारखंड सुनता है । मौके पर सांसद ,बीड़ी राम, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ,डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व सांसद घुरान राम ,पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी प्रभात भुइया ,भाजपा गढ़वा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा ,शारदा महेश प्रताप देव, रघुराज पांडे ,लक्ष्मण राम,लवली आनंद,सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया। इसके पूर्व भवनाथपुर विधानसभा से आए हुए सभी बूथ पदाधिकारी, अध्यक्षों को मेडल बनाकर सम्मानित किया गया एवं जनसंघ से पार्टी में सेवा कर रहे हैं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भी सम्मान सांसद और विधायक ने किया।
